Breaking News

श्याम का नाम रटो


श्याम का नाम रटो सुबह और शाम रटो
करोगे मौज प्यारे रोज प्यारे रोज सच मैं कहता हुँ
श्याम किरपा से मस्त रहता हु

जय श्री श्याम बोलो जय श्री श्याम

पग पग पे देता ये साथ है पग पग पे
जहा में शोर यही श्याम सा और नहीं
सावरिया दिल मेरा मोह गया सच कहता हुँ

साँवरे की वाह वाह क्या बात है साँवरे की
बड़ा दिलदार है ये यारो का यार है ये
प्यार में इनके ही मैं तो खो गया सच कहता हुँ

साँवरे का रटता जो नाम है साँवरे का
न उसकी हार होती सदा जयकार होती
क्यों भीम सैन गफलत में सो गया सच कहता हुँ,,,,,,,,,


चले जायेंगे हम बिहारी जी,सुनलो अरज हमारी,
भूल न जाना फिर भी भुलाना इतनी अर्ज  हमारी जी,

कैसे कहू क्या बीत रही है ओ मेरे बांके बिहारी,
दर का बिखारी बना लो भगवन इतनी सी अर्ज हमारी ,
भूल न जाना फिर भी भुलाना………………..

सब कुछ हर लो मेरा प्रभु मेरे दिल से कभी ना जाना,
एक सहारा तेरा ही भगवन और ना कोई ठिकाना,
भूल न जाना फिर भी भुलाना……………

कुछ भी न तुमसे कहे गे भगवन चाहे जितना भी तद्पालो,
इतनी सी है चाह मेरी अब मुजको भी अपना लो,
भूल न जाना फिर भी भुलाना……………..

एक दिन हमको वसाओ गे प्रभु हमें अपना बना कर,
जिस जग में है हमें फसाया उस से हमें छुड़ा कर,
भूल न जाना फिर भी भुलाना………..

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...