Breaking News

इक बार तो राधा बन कर देखो

इक बार तो राधा बन कर देखो मेरे सांवरिया
राधा यु रो रो कहे राधा यु रो रो कहे…….

क्या होते है आंसू क्या पीड़ा होती है
क्यों दर्द उठ ता है क्यों आँखे रोती है,
इक बार तो आंसू तू भी बहा कर देख सांवरिया
राधा यु रो रो कहे……

जब कोई सुनेगा न तेरे मन की दुखड़े,
जब ताने सुन कर कर होंगे दिल के टुकड़े,
इक बार तुम भी ताने सुन कर देखो सांवरिया
राधा यु रो रो कहे……..

क्या जानो गे मोहन तुम प्रेम की भाषा
क्या होती है आशा क्या होती निराशा,
इक बार तुम प्रेम करके देखो सांवरिया
राधा यु रो रो कहे….

पनघट पे मधुवन पे वो इंतजार करना
कही श्याम तेरी खातिर वो घुट घुट के मरना
इक बार किसी का इंतजार कर के देख सांवरिया
राधा यु रो रो कहे……..

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      first-train-india

      मानसिक गुलामी की आदत

      बिलकुल नहीं, नाना जगन्नाथ शंकर सेठ वो पहले व्यक्ति है जिन्होंने इसके लिए पहल शुरू …