Breaking News

लौह पुरुष की पक्की रसोई

बात पुरानी जरूर है लेकिन है प्रेरणास्पद। दरअसल हुआ यूं कि एक बार लौह पुरुष के नाम से विख्यात सरदार वल्लभ भाई पटेल संत विनोबा भावे जी के यहां गए। विनोबा जी ने उन्हें भोजन ग्रहण करने का आग्रह किया।

उन्हीं दिनों उनसे आश्रम से रसोई घर में खाना बनाने के लिए उत्तर भारत से आया कोई साधक जुड़ा हुआ था। तभी उस साधक ने सरदार पटेल से पूछा, आपकी रसोई कच्ची है या पक्की। सरदार पटेल इस बात का अर्थ नहीं समझ पाए।

तब साधक ने कहा, आप कच्चा खाना खाएंगे या पक्का। तब लौह पुरुष ने कहा, ‘कच्चा खाना क्यों खाएंगे, पक्का ही खाएंगे।’ साधक ने भोजन बनाया और जब सरदार पटेल को परोसा और सरदार पटेल ने प्रेमपूर्वक खाया।

तब उस साधक ने कहा, मान्यवर आपके कहने पर ही तो पक्की रसोई बनाई गई है। इस घटना के बाद से वो कच्ची रसोई यानी सादा भोजन और पक्‍की रसोई राजशाही भोजन में फर्क समझ गए।

संक्षेप में

आजादी से पहले भारत में रहने वाले ज्यादातर लोगों का जीवन अच्छा नहीं था। लोग गरीब थे। और जो अमीर थे, वो विलासिता पूर्ण जिंदगी जी रहे थे। ऐसे में कच्ची रसोई और पक्की रसोई ये दो शब्द काफी प्रसिद्ध थे।

Hindi to English

Thing is of course old but is inspirational. Actually, once the Iron Man was named, Sardar Vallabh Bhai Patel, the famous saint, Vinoba Bhave ji went to the place. Vinoba ji requested him to take food.

In those days, a seeker from North India was associated with the Ashram to prepare a meal in the kitchen. Then the seeker asked Sardar Patel, your kitchen is raw or pucca. Sardar Patel could not understand the meaning of this.

Then the seeker said, you will eat raw food or be sure Then the iron man said, ‘Why will you eat raw food, you will surely eat.’ The seeker made a meal and when Sardar Patel was served and Sardar Patel loved it.

Then the seeker said, “The pucca kitchen has been made only if you say that you are a believer.” After this incident, they understood the difference between raw kitchens, plain food and pakistani kitchen monarchy food.

in short

Before independence, the life of most people living in India was not good. People were poor And those who were rich, they were living full-time luxury. These two words were quite famous in such areas as raw kitchen and pucca kitchen.

Check Also

khilji

भ्रष्ट्राचारियों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए?

भ्रष्ट्राचारियों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए, उसका उदाहरण हमारे इतिहास में घटी एक घटना से मिलता है। यह सजा भी किसी राजा या सरकार द्वारा नही बल्कि उसके परिजन द्वारा ही दी गई।