Breaking News

जग घूम लिया सारा मैंनें


जग घूम लिया सारा मैंनें,
तेरे जैसा कोई और नहीं,
दात्तार कई देखे मैंने,
दातार कई देखे मैंने,
यूँ झोली भरता कोई नही,
जग घूम लिया सारा मैंने,
तेरे जैसा कोई और नहीं।

जब से मैं तेरे दर आया हूँ,
चाहा जो मैंने सब पाया हूँ,
चाहा जो मैने सब पाया हूँ,
क्यों और कहीं जाऊ बाबा,
तेरे सिवा ठिकाना ठोर नहीं,
दातार कई देखे मैंने,
दातार कई देखे मैंने,
यूँ झोली भरता कोई नहीं,
जग घूम लिया सारा मैंने,
तेरे जैसा कोई और नहीं।

नाम तेरा लेता रहता हूँ,
जैसे चलाए मैं चलता हूँ,
जैसे चलाये मैं चलता हूँ,
थामें रहना पकड़े रहना,
तुम छोड़ना मेरी डोर नहीं,
दातार कई देखे मैंने,
दातार कई देखे मैंने,
यूँ झोली भरता कोई नहीं,
जग घूम लिया सारा मैंने,
तेरे जैसा कोई और नहीं।

ओ रे सुंदर श्याम सलोने,
बस गया दिल के कोने कोने,
बस गया दिल के कौने कौने,
लहरी मर्जी कहो मज़बूरी,
इस दिल पे चलता ज़ोर नही,
दातार कई देखे मैंने,
दातार कई देखे मैंने,
यूँ झोली भरता कोई नहीं,
जग घूम लिया सारा मैंने,
तेरे जैसा कोई और नहीं…………..

Translate in English


The whole world has wandered around me,
No one else like you,
Dattar I have seen many,
Datar I have seen many,
No one fills the world like this,
The world I went all around,
There is no one else like you.

Ever since I have come to you,
wanted what I have found,
wanted what I have found,
Why should I go anywhere else Baba,
No place except you,< br>Datar I have seen many,
Datar I have seen many,
No one fills the bag like this,
I have roamed the whole world,
There is no one else like you.

Keep taking your name,
As I walk,
Ride as I walk,
Hold on hold on,
You do not leave my door,
Datar sees many I have seen many,
datar,
No one can afford,
The whole world has wandered around me,
There is no one else like you.

O Rey Sundar Shyam Salone,
Bas Gaya Heart Ke Corner,
Bas Gaya Dil Ke Kaane Kaune,
While you wish,
This heart does not work hard,
I have seen many datar,
I have seen many datar,
No one fills the bag like this,
I have roamed the whole world,
There is no one else like you…………..

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....