Breaking News

जीवन का एक आइडल

हम सबको अपने जीवन का एक आइडल चुनना चाहिए और उसको फॉलो करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। क्योंकि उसकी जीवन से हम सीख सकते हैं कि हमें क्या करना है।

जिन बच्चों को एस्ट्रोनॉट बनना है वे नील आर्मस्ट्रांग को अपना आइडल बना सकते हैं। जिन बच्चों को बॉक्सर पसंद है वह मोहम्मद अली को अपना आइडल बना सकते हैं। उसी तरह से बाकी बच्चे भी अपनी रुचि अनुसार दूसरों को अपना आइडल बना सकते हैं।

यह कहानी भी एक ऐसे बच्चे की है जो ब्रुस ली को अपना आइडल मानता है और बचपन से ही उसकी फिल्में देखकर उसके सारे स्टंट्स को सीख गया। वह बचपन से ही ब्रूस ली के फिल्मों को देखता था और उनको देखकर बहुत प्रभावित हुआ। वह बच्चा अपनी उंगलियों पर प्रेस अप करता है और अपनी मुट्ठियों पर चलता है। वह ब्रुस ली के सारे स्टंट्स को कर पाता है और उसके सारे टाइमिंग को भी मैच कर लेता है। वह बच्चा लोगों के बीच बहुत ही प्रचलित है और इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब में छाया हुआ है। उस बच्चे का नाम है Ryusei lmai जो छोटा ब्रूस ली के नाम से भी जाना जाता है। उस बच्चे ने ब्रूसली को अपना आइडल माना और उसकी तरह बनने की कोशिश की. आप भी अपना एक आइडल चुने और उन्हें फॉलो करते हुए आगे बढ़े।

Check Also

pakshi-budiyaa

बेजुबान रिश्ता

आँगन को सुखद बनाने वाली सरिता जी ने अपने खराब अमरूद के पेड़ की सेवा करते हुए प्यार से बच्चों को पाला, जिससे उन्हें ना सिर्फ खुशी मिली, बल्कि एक दिन उस पेड़ ने उनकी जान बचाई। इस दिलचस्प कहानी में रिश्तों की महत्वपूर्णता को छूने का संदेश है।