Breaking News

जिसको तेरा भरोसा जिसको तेरा सहारा


जिसको तेरा भरोसा जिसको तेरा सहारा,
मजधार क्या करेगा मझधार ही किनारा,
जिसको तेरा भरोंसा जिसको तेरा सहारा………

तेरी कृपा से मोहन भक्तों की नाव चलती,
तूफान हो या आँधी उनको तो राह मिलती,
हाज़िर हुआ तू हरपल भक्तों ने जब पुकारा,
जिसको तेरा भरोंसा….

होंठो पे नाम तेरा दिल में उमंग तेरी,
अलमस्त सा रहा मैं छाई तरंग तेरी,
रोशन है काली रातें पाकर तेरा नज़ारा,
जिसको तेरा भरोंसा….

प्रभु हाथ जिसका पकड़े कभी छूटने ना देते,
अपने गले लगा के हर जख्म को है भरते,
नंदू दयालु मोहन भक्तो का रखवाला,
जिसको तेरा भरोंसा………..

Translate in English

Whom you trust, whom your support,
What will Mazdhar do?
Whom you trust, whom your support………

By your grace, the boats of the devotees of Mohan move,
Whether it was a storm or a storm, they would have found a way,
When you were present every time the devotees called,
Whom do you trust….

Lipo Pe Naam Tera Dil Mein Umang Teri,
I have always been like a wave of yours,
Your sight is illuminated by getting black nights,
Whom do you trust….

Whose hand the Lord never lets loose,
He fills every wound by hugging him,
Nandu the Merciful Mohan, the keeper of the devotees,
Whom do you trust………

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....