Breaking News

जोगी बने श्याम राधा मिलन के काजें


जोगी बने श्याम राधा मिलन के काजें॥

पहलौ मिलन बागन में, भयौ बागन में,
माली बने श्याम राधा मिलन के काजें॥
जोगी बने श्याम राधा मिलन के काजें॥

दूजौ मिलन तालन पे, भयौ तालन पे,
धोबी बने श्याम राधा मिलन के काजें॥
जोगी बने श्याम राधा मिलन के काजें॥

तीजो मिलन यमुना पे, भयौ यमुना पे,
केवट बने श्याम राधा मिलन के काजें॥
जोगी बने श्याम राधा मिलन के काजें॥

चौथौ मिलन महलन में, भयौ महलन में,
राजा बने श्याम राधा मिलन के काजें॥
जोगी बने श्याम राधा मिलन के काजे……………,


तेरे नाल लइया प्रीता  दुनिया तो वध वे,
तू ही मैनु भूल गया कर दिति हद वे,

तेरे नाल यारी कन्हैया आपे मैं लाइ सी,
ज़िंदगी गई डोर श्यामा तनु की फडाई सी,
छड़ गया डोर मेरी मोहना तू आज वे,
तू ही मैनु भूल गया कर दिति हद वे,

वादे तेरे किते होये भुलाये नहियो जांदे,
अखियां च हंजू मेरे भर भर आन दे,
आस लाके बैठा श्यामा आई न खबर वे,
तू ही मैनु भूल गया कर दिति हद वे,

प्यार विच तेरे सोहनिया होश मैनु भूल गई,
कंडियां दे वंगु श्यामा ज़िंदगी रूल गई,
ढाया की जुलम श्यामा आया न तरस वे,
तू ही मैनु भूल गया कर दिति हद वे……….

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....