Breaking News

ज़रा आ शरण मेरे राम की

श्री राम, श्री राम, श्री राम, श्री राम ||

ज़रा आ शरण मेरे राम की,
मेरा राम करुणानिधान है | (२)

ज़रा आ शरण मेरे राम की,
मेरा राम किरपानिधान है |

मेरा राम करुणानिधान है |
मेरा राम किरपानिधान है |

ज़रा आ शरण मेरे राम की,
मेरा राम करुणानिधान है |

पल पल तू उसका ध्यान कर
उसके आगे फरियाद कर | (२)
तेरे कष्ट सब कट जायेंगे
तेरे पाप सब धुल जायेंगे |

मेरा राम करुणानिधान है |
मेरा राम किरपानिधान है |
मेरा राम किरपानिधान है |

ज़रा आ शरण मेरे राम की,
मेरा राम करुणानिधान है |

ज़रा आ शरण मेरे राम की,
मेरा राम किरपानिधान है |

लिया आसरा जिस(ने) नाम का
वो तो बन गया श्रीराम का | (२)
जिस नाम से पत्थर तरे
तेरा तरना तो आसान है |
तेरा तरना तो आसान है |

ज़रा आ शरण मेरे राम की,
मेरा राम किरपानिधान है |

लगी भीलनी को ये आस थी
प्रभु कब आयेगें ये प्यास थी | (२)
जूठे बेर खाये राम ने
जूठे बेर खाये राम ने |
ये तो जाने सारा जहान है |

मेरा राम करुणानिधान है |
मेरा राम किरपानिधान है |
मेरा राम किरपानिधान है |

ज़रा आ शरण मेरे राम की,
मेरा राम करुणानिधान है |

ज़रा आ शरण मेरे राम की,
मेरा राम करुणानिधान है |
मेरा राम किरपानिधान है |

wish4me

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      हनुमान जी की सेवा और बलिदान की कहानी

      करीब 95 साल पहले की बात है । राजस्थान के अलवर इलाके में एक गडरिया भेड़ चराते हुए जंगल में चला गया । अचानक किसी ने उसे कहा कि........