Breaking News

जरा सी और पिला दे श्याम


तूने अखियो से पिलाई मस्ती हम को यु चडाई,
मैं नाचू लेके तेरा नाम जरा सी और पिला दे श्याम

मैंने सुध बुध खो दी जब से चढ़ गई तेरे नाम की मस्ती
मैंने लोग कहे मुझे पागल दीवानी वो क्या जाने तेरी हस्ती
मैं ध्याऊ तुज्को आठो याम
जरा सी और पिला दे श्याम

मेरी नस नस में तू समाये तेरा नशा सिर चढ़ के बोले
तूने मुझको एसी पिलाई श्याम मेरा तन मन ये डोले,
नशा ये उतरे न घनश्याम
जरा सी और पिला दे श्याम

मैं तो डूभी ओ सांवरियां तेरे प्रेम के रंग रस में
छोड़ के दुनिया दारी सारी हो गई कान्हा तेरे वश में
है काली शर्मा का अरमान
जरा सी और पिला दे श्याम,,,,,,,,,,,


मैं तो अपने मोहन की प्यारी साजन मेरो गिरधारी,

कौन रूप कौन रंग अंग शोभा काहू सखी,
काबू न देखि शवि वो निराली है,
तन मन धन वारी संवारी सूरत वारी,
माधुरी मूरत तीनो लोक से प्यारी है,
मुकुट लटक थारो लगे मत वालो है,
तेन सेन बेन जग उझारो है,
एसो है मेरो गिरधारी,
मैं तो अपने मोहन………….

आके माथे पे मुक्त देख चंद्रिका चटक देख,
तेरी शवि की लटक देख रूप रस पी जिए,
लोचन विशाल देख गले गूंज माल देख,
अजर सुहाल देख नैन रस ली जिए,
पिताम्वर की और देख मुरली की और देख,
संवारे की देख और देखते ही रिजिये,
एसो है मेरो गिरधारी,
मैं तो अपने मोहन………….

को कहू कुल ताकू लीन अप्लीन को,
को कहू रंकन कलंकन नारी हु,
कैसा देव लोक परलोक तिरलोक मैं तो,
तीनो ही लोक अलोक लोक लिंकन से नयारी हु,
तन काजू धन ताजू देव गुरु जन ताजू,
देख क्यों न जाऊ नैन संवारे पर वारी हु
एसो है मेरो गिरधारी,
मैं तो अपने मोहन………….

गगन मंगन चंदर मम छाल टी है ,
लाखो लाखो तारे जाके दीपक दरबार है
ब्रम्हा हु वजीर विष्णु कारदार जाके,
शंकर दीवान ताके  इन्दर जामदार है,
कही अब दूत जाहे समज विचार देखो
लक्ष्मी चरण ओको वेद भंडारी है,
एसो है मेरो गिरधारी,
मैं तो अपने मोहन……..

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....