Breaking News

कभी मेरे घर श्याम आया करो


न तुम बहाने बनाया करो
कभी मेरे घर श्याम आया करो
तेरे नाम का ही मैं तो दीवाना हो गया
मेरे पास तेरी दया का खजाना हो गया
मेरा खाटू में श्याम आना जाना हो गया
चुप के से तुम मिल जाया करो
कभी मेरे घर श्याम आया करो

मैंने सुना है बाबा तुम हो मिजाजी
सारी दुनिया कहती हां जी
दानी दयालु बड़े दातार हो भगतो से करते सदा प्यार हो
नखरे न ज्यदा दिखाया करो
कभी मेरे घर श्याम आया करो

अर्जी पे रजनी की गोर फरमाओ
अब तो आ जाओ अब तो आ जाओ
चोखानी तेरी चोकठ का जगल सेवा में हम को बुलाया करो
भगतो के प्रेम को निभाया करो
कभी मेरे घर श्याम आया करो………….

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....