Breaking News

कैसा दानव धरती पे आया

कैसा  दानव धरती पे आया जिसने सारे जगत को हिलाया,
ना बचा कोई भी इस के डर से तेरा फूल प्रभु मुरजाया,
कैसा  दानव धरती पे आया जिसने सारे जगत को हिलाया,

चारो और त्राहि त्राहि मची है अब तो जान भी ना बची है
लाशो को नही मिलते कंधे हर उम्मीद टूटी हुई है
भार कैसे उठाएगी धरती बच्चो का दर्द दिल में समाया
ना बचा कोई भी इस के डर से तेरा फूल प्रभु मुरजाया,

दूरिया इतनी बड गई है जिन्दगी मानो थम सी गई है
सब बैठे है अपने घरो में सारी खुशिया मानो लुट गई है
हसी चेहरे पे भगवान दिला दो सब ने कुछ न कुछ है गवाया
ना बचा कोई भी इस के डर से तेरा फूल प्रभु मुरजाया,

तेरे मंदिर पे ताले जड़े है तेरे दर्शन को लाले पड़े है
मन में करते अरदास तुम से बिन चले पाओ छाले पड़े है
होश सब ने खो दिया है टूट गई है भगवन ये  काया

कैसा  दानव धरती पे आया जिसने सारे जगत को हिलाया,
ना बचा कोई भी इस के डर से तेरा फूल प्रभु मुरजाया,
कैसा  दानव धरती पे आया जिसने सारे जगत को हिलाया…….

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...