Breaking News

कैसे भूलू मैं वो दिन फिरती थी मारी मारी


तेरे नाम से मिली है पहचान एह मुरारी
कैसे भूलू मैं वो दिन फिरती थी मारी मारी

मेरे दर्द की कहानी सुन लो मेरी जुबानी
आई बड़ी मुसीबत देखो तो तुम मेरी कानी
तुमको पुकारा बाबा हारी मैं बिलकुल हारी
कैसे भूलू मैं वो दिन फिरती थी मारी मारी….

घंटो मैं बैठी रोती तस्वीर को निहारु
मेरी खता क्या बाबा सोचु कभी विचारू
इकरार कर के बैठी बेटी हु मैं तुम्हारी
कैसे भूलू मैं वो दिन फिरती थी मारी मारी…

कब तक चलेगा ऐसा बोलो न एह बिहारी
अगर भीख दया की न दी होगी हसी तुम्हारी
पत्थर तो था हिलाया दोडा वो लीला धारी
कैसे भूलू मैं वो दिन फिरती थी मारी मारी….

ऐसा वो आ स्म्बाला मेरा शीश का दानी
रखना ये याद भगतो या की थी बोल वाणी
अरचना छोड़ो इन्ह पे चिंताए अपनी सारी
कैसे भूलू मैं वो दिन फिरती थी मारी मारी…….

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....