Breaking News

कैसे जमे अपनी ये जोड़ी साँवरे


तुम हो कारे कारे मैं गोरी संवारे
कैसे जमे अपनी ये जोड़ी साँवरे

तुम तो हो छलिया ठगियो के ठगिया
मैं तो हू बड़ी भोरी संवारे
तुम हो कारे कारे मैं गोरी संवारे….

कान्हा तेरे कंधे पे कारी कंवरिया
मैं ओढ़ू सतरंगी रेशमी चुनरिया
तुम ग्वाले मैं चंदा की चकोरी संवारे
कैसे जमे अपनी ये जोड़ी साँवरे ……

मोर मुकुट कान्हा तेरे सिर बँधा रे
मेरा तो मुकुट कान्हा रत्नो से जाड़ा रे
काहे बतिया करे कोरी कोरी संवारे
कैसे जमे अपनी ये जोड़ी साँवरे ….

दिन भर चरते फ़िरो तुम तोरी गैया संवारे
मैं अपने ही महलो में खेलु कन्हैया
करते हो माखन की चोरी संवारे
कैसे जमे अपनी ये जोड़ी  साँवरे …

हाथो में बाँस की बंसी है तेरी
हीरे की कान्हा मुंदरिया है मेरी
हाथ फूल मेरा करोड़ी संवारे
कैसे जमे अपनी ये जोड़ी साँवरे ………..

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...