Breaking News

कान्हा जी तेरा प्यार हमे चाहिए


आजा जा ना कान्हा
कान्हा जी तेरा प्यार हमे चाहिए
चले जो सालो साल हमे चाहिए
माखन मिश्री खाने वाले मुरली धुन भ्जाने वाले,
दी है ख़ुशी सब को हमे चाहिए,
कान्हा जी तेरा प्यार हमे चाहिए

रंग ले तुम्हारे रंग गये हम
सुख सुविधा का भी राहा नही गम
वृंदावन की गलियों में तुम,
मथुरा में हो न जाना घूम
असुरो पर रहे भारी जी रखलो लाज हमारी जी
पर दो न्यात तुम्हारी नही चाहिए
कान्हा जी तेरा प्यार हमे चाहिए

मुख में यशोदा को श्रृष्टि दिखाई
रुकमनी राधा तुम्हारे मन को है भाई
गोवर्धन हो गिरधारी छवि तुम्हारी मनोहारी
सुना है रास रचाते हो गोपियों को ललचाते हो
दिलो में कमल को खिल जाना चाहिए
कान्हा जी तेरा प्यार हमे चाहिए…………

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...