Breaking News

कन्हैया क्यूट तेरी मुस्कान

ढाणी चुनरिया पतली कमरिया मनभावन परिधान,
पैर पैजनियाँ, हार गले में बृजबाला धनवान
राधा तू है मेरी जान ओ राधा तू है मेरी जान,,,,

लट घुंघराली, टेढ़ी चितवन पीतांबर पहचान,
साँवली सूरत पतले लबों की मुरली की है तान,
कन्हैया क्यूट तेरी मुस्कान,,,,,,

तुमसे मिलने को ओ राधा देखूं राह तिहारी,
तुम बिन व्याकुल हो जाता है देखो मदन मुरारी,
तुम्हे देख कर खुश हो जाता तुम हो गुड़ की खान,
पैर पैजनियाँ, हार गले में बृजबाला धनवान
राधा तू है मेरी जान ओ राधा तू है मेरी जान
कन्हैया क्यूट तेरी मुस्कान,,,,,

दिल के हाथों बेबस हूँ मैं हो गई तुमसे प्रीती,
प्रेम की बाजी ना तुम हारे ना ही मैं हूँ जीती,
तुझमे मेरे, मुझमे तेरे दोनों के हैं प्राण,
साँवली सूरत पतले लबों की मुरली की है तान,
कन्हैया क्यूट तेरी मुस्कान,
राधा तू है मेरी जान ओ राधा तू है मेरी जान,,,,,,

तेरे आने से ओ राधा खिल जाती हैं कलियाँ,
कहीं पे तितली कहीं पे भँवरे करते हैं रंग रलियाँ,
आना भी ना चाहूँ पर तेरी मुरली खींच लाती,
मुस्काना तेरा जान निकाले वारी वारी जाती,
खिलती कमल सी, है तू राधे मैं तो हूँ कुर्बान,
पैर पैजनियाँ, हार गले में बृजबाला धनवान
राधा तू है मेरी जान ओ राधा तू है मेरी जान
कन्हैया क्यूट तेरी मुस्कान,,,,,,,,

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      maut kee shahajaadee

      एक प्रेरणादायक कथा

      एक प्राचीन कहानी जो बताती है कि अकाल मृत्यु से कैसे बचा जा सकता है। एक राजकुमार की विवाह के बाद उसे अकाल मृत्यु के खतरे से कैसे बचाया गया....