Breaking News

कन्हैया कन्हैया तेरे दर आये हैं


कन्हैया कन्हैया तेरे दर आये हैं,
दर पे तेरे झोली फैलाये हैं,,,,,

गोकुल में यशुदा का प्यारा बना,
अवध में तूँ दशरथ दुलारा बना,
वेद ग्रन्थों ने प्रभु तेरे गुण गाये,
दर में तेरे झोली फैलाये हैं,,,,,,

ब्रज में तूँ बंशी बजैया बना,
अवध में तूँ धनुषर धरैया बना,
बन के नरसिंह प्रह्लाद अपनाये हैं,
दर पे तेरे झोली फैलाये हैं,,,,,

धनुष बाण में किसी को दर्शन दिया,
कभी मुरली तूने सुदर्शन लिया,
गीध गणिका अजामील अपनाये हैं,
दर पे तेरे झोली फैलाये हैं,,,,,,

लंका में रावण को मारा तूने,
मथुरा में कंश पछाड़ा तूने,
तेरे हर रूप के राजेन्द्र गुण गाये हैं,
दर पे तेरे झोली फैलाये हैं,,,,,,,,,

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....