Breaking News

खुशीयां बटोरते बटोरते उमर गुजर गई , पर खुश ना हो सके [Funny Lines]

 

khushiya-batorte-batorte-umar-gujar-gayi-par-khush-na-ho sake Story Adhura Sach Storyबाल सफेद करने मे जिंदगी निकल जाती है.

काले तो आघे घंटे मे हो जाते है!! _

“खुशीयां बटोरते बटोरते उमर गुजर गई , पर खुश ना हो सके, _

एक दिन एहसास हुआ , खुश तो वो लोग थे जो खुशीयां बांट रहे थे.” दौलत की भूख ऐसी की कमाने निकल गए ।

दौलत मिली तो हाथ से रिश्ते निकल गए ।

बच्चों के साथ रहने की फुर्सत ना मिल सकी ।

और जब फुर्सत मिली तो बच्चे खुद ही दौलत कमाने निकल गए ।।।।।।।

अपने ग्रुप के लिए कहता हूँ

हम फूल तो नहीं पर महकना जानते है, बिना रोये गम भुलाना जानते है..

लोग खुश होते है हमसे, क्योकि हम बिना मिले ही रिश्ते निभाना जानते है

Check Also

pati-patni

सहानुभूति और समर्पण

यह कहानी एक साधारण बुखार के दौरान पत्नी के प्यार और सहारे की गहराई को दिखाती है। एक अद्भुत बंधन जो बीमारी के समय में भी अदभुत उत्साह और....