Breaking News

कितना प्यारा दरबार सजा है


कितना प्यारा दरबार सजा है
कितना सौणा दरबार सजा है
जी करे देखता रहू
तू है दाता तू है दानी तू है लखदातारी
तेरे दर पर बाबा मेरी मिटती विपदा सारी
कितना प्यारा दरबार सजा है
जी करे देखता रहू

फूलों के गजरों से सजी हुई झाँकी
कानो में कुण्डल है  तेरी अदा बांकि
साँवल सा मुखड़ा है चितवन है प्यारी
देख तेरे रुप को में जाऊं बलिहारी
कितना सुन्दर कितना प्यारा
मेरा बाबा सबसे न्यारा
तेरे दर पे जो आ जाए पाए खुसिया सारी
तेरे दर्शन करने से ही मिटती चिंता सारी
कितना प्यारा दरबार सजा है जी करे देखता रहू

खाटू के मन्दिर की शोभा है न्यारी दर्शन को आते है लाखों नर नारी
मंदिर में भक्तो का लगता है तांता
“लाला” कि आँखो को तेरा दर्श भाता
मेरे मन को है लूभाता
तेरे दर पे दोड़ा आता
तेरे द्वार पे आने से मेरी मिटती है लाचारी
तेरे दर पे बाबा मेरी झोली भरती सारी
कितना प्यारा दरबार सजा है जी करे देखता रहू………….

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....