Breaking News

जानिए चीनी दार्शनिक ताओ बू की नजर में क्या है धर्म

जानिए चीनी दार्शनिक ताओ बू की नजर में क्या है धर्म

ताओ बू चीन के एक महान दार्शनिक हुए हैं। एक बार चुंगसिन नाम के व्यक्ति उनसे धर्म का रहस्य समझने के लिए आया और उनका शिष्य बन गया। लेकिन कई साल बीत गए।

उन्होंने उसे कोई शिक्षा नहीं दी। तब एक दिन निराशा के भाव लेकर उसने कहा, ‘गुरुवर आपने किस कारण से अब तक कोई शिक्षा नहीं दी।’

तब ताओ बू ने कहा, ‘मैनें तुमको समय-समय पर धर्म की रहस्य समझाया है। धर्म तो जीवन के साथ गुंथा हुआ है। तुम धर्म को दैनिक जीवन के कार्यों से अलग समझते हो, यही तो तुम्हारा भ्रम है। अपने हिस्से में आए हुए कार्य को सद्भाव से करना ही धर्मशास्त्र के अनुसार धर्म कहा गया है।’

Hindi to English

Tao Boo has been a great philosopher of China. Once, the person named Chungsin came to understand the secret of religion and became his disciple. But many years have passed.

They did not give him any education. Then one day, with a sense of disappointment, he said, ‘Guruji, why have not you given any education till date?’

Then Tao Bu said, ‘I have explained to you the secret of religion from time to time. Religion is tied up with life. You think religion is different from the daily life, this is your illusion. According to the theology, religion is said to be done in harmony with the work that has come in its part.

Check Also

pakshi-budiyaa

बेजुबान रिश्ता

आँगन को सुखद बनाने वाली सरिता जी ने अपने खराब अमरूद के पेड़ की सेवा करते हुए प्यार से बच्चों को पाला, जिससे उन्हें ना सिर्फ खुशी मिली, बल्कि एक दिन उस पेड़ ने उनकी जान बचाई। इस दिलचस्प कहानी में रिश्तों की महत्वपूर्णता को छूने का संदेश है।