Breaking News

जानिए किसने कहा था, ‘निंदा को इसीलिए करें नजरअंदाज’

जानिए किसने कहा था, 'निंदा को इसीलिए करें नजरअंदाज'
जानिए किसने कहा था, ‘निंदा को इसीलिए करें नजरअंदाज’

एक बार मुल्ला इस्माइल इसफहानी नमाज पढ़ रहे थे। एक दुष्ट व्यक्ति वहां से गुजरा और उन्हें अपशब्द कहने लगा। लेकिन मुल्ला साहब उस ओर ध्यान न देते हुए नमाज पढ़ते रहे। बाद में नमाज खत्म होने के बाद उनके एक शिष्य मिर्जा मुकीम ने पूछा, ‘यह दुष्ट आपको इतने अपशब्द कह रहा था, और आप उसे नजरअंदाज कर रहे थे। आपकी जगह और कोई होता तो वह उसे जरूर सजा देता।’

तब मुल्ला इस्माइल बोले, भाई एक व्यक्ति होंठ हिला रहा है, उसके सामने थोड़ी सी हवा चल रही है। मगर क्या वह हमारा कुछ बिगाड़ रही है? नहीं ना। फिर क्यों हम अपने ध्यान को खुदा से हटाकर इस व्यक्ति की तरफ लाएं। इससे हमारे काम में ही हर्ज होगा।

मुल्ला ने आगे कहा, ‘जब कोई हमारी तारीफ करता है, तो हम खुशी से फूल उठते हैं। लेकिन वही व्यक्ति जब हमें अपशब्द कहने लगता है तो हम उसे कोसने लगते हैं। तब हम यह भूल जाते हैं कि यही व्यक्ति थोड़ी देर पहले हमारी तारीफ कर रहा था। इसलिए कहा गया है कि निंदा,स्तुति की ओर ध्यान न देकर हमें तो चुपचाप अपने काम में लगे रहना चाहिए।’

Hindi to English

Once Mullah Ismail Isfahani was studying Namaz. A wicked person went through it and called him abusive. But Mullah Sahib continued to study Namaz without paying attention to that. Later, after the prayer was over, one of his disciples, Mirza Mukim, asked, ‘This evil person was saying such a bad word to you, and you were ignoring him. If there was someone else in your place, he would surely punish her. ‘

Then Mullah Ismail said, brother is shaking a person’s lips, there is a small wind in front of him. But is he spoiling us something? No no Then why should we remove our attention from God and bring it towards this person. This will only result in our work.

Mulla further said, “When someone praises us, we happily raise the flowers. But when the same person starts to speak abusive, we start bashing him. Then we forget that this person was praising us a while ago. That is why it has been said that by not paying attention to slander, praise should keep us quietly in our work.

Check Also

babu-kunwar-singh

बाबू वीर कुंवर सिंह

यदि हमें पिछले 200-250 वर्षों में हुए विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं की सूची बनाने को कहा जाए तो हम अपनी सूची में पहला नाम बाबू वीर कुंवर..