Breaking News

कृष्ण काला मैया री तेरा मुरली वाला


कृष्ण काला मैया री तेरा मुरली वाला
एह री माखन दही वो मेरा चुराता राहा
खड़ा दूर से अंगूठा मुझे दिखाता रहा,
कृष्ण काला मैया री तेरा मुरली वाला

मोर मुकट पिताम्भर वाला गाना गौ चरावे था,
मेरी बहियाँ मरोड़ फोड़ मेरी मटकी यमना बीच गिरावेगा
ऐ री आँखे दिखा कर मुझको डरता रहा,
खड़ा दूर से अंगूठा मुझे दिखाता रहा,

एह री हम गुजर तमे हीर यशोदा खूब तबाही हो जाए गई
अपने कान्हा ने समजा ले न काल लड़ाई हो जाए गी
मैं रोटी रही वो मुस्कुराता रहा
खड़ा दूर से अंगूठा मुझे दिखाता रहा,

तेरी आगा घेर खड़ा हो जा मने बहुत घना समजाया जी,
हाथ जोड़ के बहुत कही पर कान्हा बाज ना आया जी
ऐ री यमुना में झझरी मेरी गिराता रहा
खड़ा दूर से अंगूठा मुझे दिखाता रहा,

ऐ री नन्द नंदन नन्द लाल कन्हियाँ बंसी बा भजावे गा
संजे मुकेश को रतन बार की कान्हा की कथा सुनावे था
एह री मुरली की तान हमे सुनाता रहा,
खड़ा दूर से अंगूठा मुझे दिखाता रहा,,,,,,,,,,,,

Check Also

vatt-tree

वट वृक्ष की धार्मिक विशेषताएं

हिंदू धर्म में वट वृक्ष को एक पवित्र और पूजनीय पेड़ माना जाता है, जिसे शक्ति, दीर्घायु, और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इस पेड़ में....