Breaking News

कुछ लेना न देना मगन रेहना


कुछ लेना न देना मगन रेहना
हे मगन रेहना जी भजन करना
कुछ लेना न देना मगन रेहना

पांच तत्व का बना है पिंजरा,
भीतर बोल रही मैना
कुछ लेना न देना मगन रेहना

तेरा पिया तेरे घट में वसत है
देखो री सखी खोल नैना
कुछ लेना न देना मगन रेहना

गेहरी नदियाँ नाव पुराणी
केवटिया से मिले रेहना,
कुछ लेना न देना मगन रेहना

केहत कबीरा सुनो भाई साधू
प्रभु के चरण लिपट रेहना
कुछ लेना न देना मगन रेहना…………….

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....