कल एक बुजुर्ग को एक आदमी बोला कि पहले इतने लोग बीमार नहीं होते थे जितने आज हो रहे हैं।
तो बुजुर्ग ने अपने तजुर्बे से उसको बोला कि भाईजी पहले कूटने की परंपरा थी जिससे इम्यूनिटी पावर मजबूत रहता था पहले हम हर चीज को कुटते थे।
जबसे हमने कूटना छोड़ा है तब से हम सब बीमार होने लग गए।
जैसे पहले खेत से अनाज को कूट कर घर लाते थे।
घर में मिर्च मसाला कूटते थे।
कभी-कभी तो बड़ा भाई भी छोटे को कूट देता था और जब छोटा भाई उसकी शिकायत मां से करता था तो मां बड़े भाई को कूट देती थी
और कभी तो दादाजी भी पोते को कूट देते थे
यानी कुल मिलाकर दिन भर कुटने का काम चलता रहता था।
कभी मां बाजरा कूट कर शाम को खिचड़ी बनाती,
पहले हम कपड़े भी कूट कर धोते थे
स्कूल में मास्टरजी भी कूटते थे
जहां देखो वहां पर कुटने का काम चलता रहता था तो बीमारी नजदीक नहीं आती थी
सबका इमुनिटी पावर मजबूत रहता था।
जब कभी बच्चा सर्दी में नहाने से मना करता था तो मां पहले कूट कर उसकी इमुनिटी पावर बढ़ाती थी और फिर नहलाती थी👌 वर्तमान समय में इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए कूटने की परंपरा फिर से चालू होनी चाहिए।😝
*सभी से आग्रह करती हूं कि कुछ समय के लिए किसी भी परिचित की मृत्यु के समाचार अपनी टाइमलाइन ,व्हाट्सएप , स्टेटस एवं फेसबुक पर मत डालिए क्योंकि जो लोग हॉस्पिटल में कोरोना का इलाज ले रहे हैं या अपने घर पर आइसोलेट है अपना मोबाइल टाइमपास के लिए खोलते हैं उनके सामने ऐसे समाचार देखते ही उनका मनोबल व हौसला टूटता है और मन में नकारात्मक विचार आते हैं और डिप्रेशन में आकर हिम्मत हार जाते हैं।। जितना हो सके जो लोग सही हुए हैं उनके मैसेज डालिए और कोरोना को हराने में मदद कीजिए।
English Translation
Yesterday a man told an old man that earlier so many people were not sick as they are happening today.
So the old man told him from his experience that Bhaiji had a tradition of first crushing, so that the immunity power was strong, earlier we used to crush everything.
We all started getting sick from the time we left Kootna.
Like earlier they used to grind the grain from the field and bring it home.
Chillies used to grind spices in the house.
Sometimes the elder brother also used to code the younger brother and when the younger brother used to complain to the mother, the mother used to code the elder brother.
And sometimes even Grandfather used to code the grandson
That is, the work of hunting used to go on throughout the day.
Sometimes the mother would make khichdi by grinding millet in the evening,
Earlier we used to wash clothes too
Masterji also used to code in school
Wherever you look, the work of munching used to go on, so the disease did not come near.
Everyone’s immunity power was strong.
Whenever the child refused to take a bath in winter, the mother used to first increase his immunity power by coding and then bathe.
* I urge everyone that for some time do not put the news of the death of any acquaintance on your timeline, whatsapp, status and Facebook because those who are taking treatment of corona in the hospital or are isolated at their home use their mobile timepass. On seeing such news in front of them, their morale and morale breaks down and negative thoughts come in their mind and they lose courage due to depression. Put as many messages as possible of those who have been right and help defeat Corona.
Check Also
बेजुबान रिश्ता
आँगन को सुखद बनाने वाली सरिता जी ने अपने खराब अमरूद के पेड़ की सेवा करते हुए प्यार से बच्चों को पाला, जिससे उन्हें ना सिर्फ खुशी मिली, बल्कि एक दिन उस पेड़ ने उनकी जान बचाई। इस दिलचस्प कहानी में रिश्तों की महत्वपूर्णता को छूने का संदेश है।