Breaking News

लाड़ली के चरण कोमल माखन से भी प्यारें

लाड़ली के चरण कोमल माखन से भी प्यारें
इनकी देखें शरण बीते जीवन इन्हीं के सहारे

ललिता के जीवन विशाखा के प्राण तुंगविद्या चित्रा करें जिनका ध्यान,
चम्पकलता इन्दुलेखा रटे सुदेवी रंगदेवी करें जिनका गान,
सों तों नंद नंदन मनमोहन के नयनों कें तारें ,

दउ कोर चरण महावर रचें इन में स्वर्ण के नूपूर सजें,
सखिन मंजरी को सेवित सदा रसिक जन जिन्हें रैन दिन ही भजें,
प्यारों श्री वृन्दावन जिनकों हृदय पे अपने हैं धारें,

ऐसी घडी प्यारी कब आवेंगी चरणों की सेवा जो मिल पावेंगी,,,,,,,

धारा तो बह रही है, श्री राधा नाम की ,
राधा राधा रटत ही, सब व्याधा मिट जाए,
कोटि जन्म की आपदा, श्री राधा नाम सुजाय ।

धारा तो बह रही है, श्री राधा नाम की -2
धारा राधा धारा राधा धारा,
हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के…-3
धारा तो बह रही हैं, श्री राधा नाम की ॥

सूझे कुछ और नाही, वृन्दावन धाम के -2
सुझे कुछ और नाही, श्री राधा नाम के,
धारा वो बह गई हैं, श्री राधा नाम की,
हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के……….

राधा के नाम का ये, साया घना घना है -2
हर क्षण हदय में रहती, राधा की कल्पना है ,
आते नजर बिहारी, संग राधा नाम के,
हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के……..

अब भी समय है मूरख, बुद्धि से काम ले ले -2
तर जायेगा यह जीवन, श्री राधा नाम ले ले,
नश्वर है तेरा जीवन, बिन राधा नाम के,
हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के…….

इंसान भूल है तो, राधा क्षमा दया है -2
राधा चरण मिले तो, सोने की धुल क्या है,
ब्रह्मा भी सर झुका दे, इस राधा नाम पे,
हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के…….

विश्वास चाहता है तो तो बोल धारा धारा,
तुझको सुनाई देगा, खुद आप राधा राधा,
धारा धारा धारा धारा धारा, जादू अजब जुड़ा है,
संग राधा नाम के, हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,
हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,
हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,
धारा तो बह रही हैं, श्री राधा नाम की ॥

धारा तो बह रही है, श्री राधा नाम की,
राधा धारा राधा धारा राधा धारा,
हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,
हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,
हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,
धारा तो बह रही हैं, श्री राधा नाम की ॥

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....