Breaking News

लिखा है खत में तुझे अपने दिल की बात


लिखा है खत में तुझे अपने दिल की बात ,
हे श्याम संभालो आकर है लाज तुम्हारे हाथ,
लिखा है खत में तुझे अपने दिल की बात ,

शरणागत की बात तुझे निभानी आती है,
इसी भरोसे मैंने लिख दी प्रेम भरी ये पाती है,


इस चिठ्ठी में पढ़ लेना मेरे दिल के ये जज्बात,
लिखा है खत में तुझे अपने दिल की बात ,

सारे जग की आस छोड़ कर जिसने तुझे बुलाया है,
आकर काज सँवारे तूने उसका मान बढ़ाया है ,


नरसी ने चिठ्ठी भेजी आये थे भरने भात,
लिखा है खत में तुझे अपने दिल की बात ,

नरसी जैसे भाव नहीं है फिर भी है विस्वाश तेरा,
जीवन के हर मोड़ में मुझको होता है अब्बास तेरा ,


तेरी बात निहारे बीनू ले अशुवां की सौगात,
लिखा है खत में तुझे अपने दिल की बात ………..

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...