लिखने वाले ने लिख डाला,
मिटा ना कोई पाया,
बिगड़ी बनाने वाले बाबा,
तेरी शरण में आया…-2
दाताओ के दाता हो तुम,
भीख माँगने वाले हैं हम….-2
देने वाला ये कभी सोचे,
देने वाला ये कभी सोचे,
माँगने कौन है आया,
बिगड़ी बनाने वाले बाबा,
तेरी शरण में आया।।
किसकी लाऊँ बाबा सिफारिश,
मेरी तुमसे ये ही गुजारिश…-2
तेरा दर अब आखिरी दर है,
तेरा दर अब आखिरी दर
सोच के मैं भी आया,
बिगड़ी बनाने वाले बाबा,
तेरी शरण में आया।।
एक नजर जिस पर तू डाले,
वक्त बदलते देर ना लागे…-2
बनवारी अब भटक भटक कर,
बाबा अब तो भटक भटक कर,
बिगड़ी बनाने वाले बाबा,
तेरी शरण में आया।।
लिखने वाले ने लिख डाला,
मिटा ना कोई पाया,
बिगड़ी बनाने वाले बाबा,
तेरी शरण में आया………………..