मैं हो गई वावरी श्यामा जी तेरे प्यार में
सारा ज़माना झूठा लगदा तू ही है सच्चा,
तेरे वाजो दिल देया श्यामा दुःख किह्नु दसा,
मैं हो गई वनवारी श्यामा जी तेरे प्यार में,,,,,,
तेरे हथ है डोर मेरी श्यामा तू है रखवाला,
सुबह शाम मैं फेरा श्यामा नाम तेरे दी माला,
मैं हो गई वनवारी श्यामा जी तेरे प्यार में…….
जो कहंदे ने कहन दे लोकी दुनिया तो की लेना,
तेरी आ मैं तेरी श्यामा तेरी होके रहना,
मैं हो गई वनवारी श्यामा जी तेरे प्यार में,,,,,,,,
ऐ श्याम मेरे कन्हैया संभालो,
तेरे भरोसे है नैया संभालो,
मुरली मनोहर गिरधर,
बंसी बजैया संभालो,
ऐ श्याम मेरें कन्हैया संभालो,
तेरे भरोसे है नैया संभालो।।
दुनिया के भव सागर में,
बड़ी लम्बी दूर किनारा है,
कोई सहारा नजर ना आये,
चारो तरफ अँधियारा है,
एक तू ही पार लगैया संभालो,
तेरे भरोसे है नैया संभालो,
मुरली मनोहर गिरधर,
बंसी बजैया संभालो,
ऐ श्याम मेरें कन्हैया संभालो,
तेरे भरोसे है नैया संभालो।।
जिसने तेरा नाम लिया,
तूने उसका दुःख दूर किया,
मुझ में ऐसी क्या कमी,
क्यों इतना मजबूर किया,
भक्तो की झोली भरइया संभालो,
तेरे भरोसे है नैया संभालो,
मुरली मनोहर गिरधर,
बंसी बजैया संभालो,
ऐ श्याम मेरें कन्हैया संभालो,
तेरे भरोसे है नैया संभालो।।
एक भरोसा मुझको तेरा,
मतलब का है सारा जहा,
तेरे दर को छोड़ सांवरे,
अब जाऊ मैं और कहाँ,
नटवर नाथ नथइया संभालो,
तेरे भरोसे है नैया संभालो,
मुरली मनोहर गिरधर,
बंसी बजैया संभालो,
ऐ श्याम मेरें कन्हैया संभालो,
तेरे भरोसे है नैया संभालो।।
कब तक ऐसे रोता रहुँगा,
आके पकड़ लो हाथ मेरा,
देना हो तो दीजिये,
जन्म जन्म का साथ मेरा,
चरणों में किशन खिवैया संभालो,
तेरे भरोसे है नैया संभालो,
मुरली मनोहर गिरधर,
बंसी बजैया संभालो,
ऐ श्याम मेरें कन्हैया संभालो,
तेरे भरोसे है नैया संभालो -2