Breaking News

मैं इक नन्हा सा छोटा सा बच्चा हु


मैं इक नन्हा सा छोटा सा बच्चा  हु
तुम हो बड़े बलवान प्रभु जी मेरी लाज रखो

मैंने सुना है तुमने याहा पे लाखो के दुःख टाले,
मेरा दुःख भी टालो तो जानू
चकर सुदर्शन वाले
मैं इक नन्हा सा बच्चा हु मुझ पे धरो कुछ ध्यान
प्रभु जी मेरे लाज रखो

तुम को दयालू अपना समज के मैंने आज पुकारा
मुझ निर्बल का हाथ पकड़ लो देदो नाथ सहारा ,
मैं इक नन्हा सा बच्चा हु मैं भी तुम्हारी संतान
प्रभु जी मेरे लाज रखो

मैं आया हु आज तुम्हारे द्वार पे आस लगाये
ऐसा कोई यत्न करो जब सांच को आंच न आये
मैं इक नन्हा सा बच्चा हु बिगड़ी बना दो आज
प्रभु जी मेरे लाज रखो…………..

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....