Breaking News

मैं तेरी हो गई श्याम शोर है गली गली


मैं तेरी हो गई श्याम शोर है गली गली,
गली गली रे गली गली
मैं तो हो गई रे बदनाम शोर है गली गली
मैं तेरी हो गई श्याम शोर है गली गली……

तुम से प्रेम हुआ है जब से छोड़ दिया है हर आंगन तब से,
मेरी हो गई नींद हराम शोर है गली गली…..

लुट गई तेरे प्यार में कान्हा जग सारा लागे बेगाना
बेदर्दी घनश्याम शोर है गली गली…..

सोवत जागात तू ही तू है आगे तू और पीछे तू है,
है निष् दिन आठो याम शोर है गली गली…….

जाऊ कहा अब कोई न मेरा मैं तेरी और तू है मेरा
ना दुनिया से कोई काम शोर है गली गली………..

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...