Breaking News

मैं तो हु सांवरिया


मैं तो हु सांवरिया तेरे चरणों का पुजारी,
चरणों का पुजारी तेरे चरणों का पुजारी…….

जब से होश स्म्बाला मैंने तुम को अपना माना,
तेरी लीला देख देख के ये दिल हुआ दीवाना,
मेरे मन को भाये तेरी सूरत जादुगारी
चरणों का पुजारी तेरे चरणों का पुजारी……

मेरी खातिर प्यारे तूने क्या क्या नही किया है
खुद मुझको पता नही मुझे दिया है
कैसे चुकाऊ बोलो तेरा कर्जा सिर पे भारी,
चरणों का पुजारी तेरे चरणों का पुजारी……

लोग तेरा शिंगार सजाये तूने मुझे सजाया
याहा याहा तू लेकर जाए मेरा मान बडाया
माला माल हुआ है प्रभु जो था एक भिखारी
चरणों का पुजारी तेरे चरणों का पुजारी…..

श्याम सदा ही देते रेहना तेरी दया की दोलत
तेरी किरपा से बनी हुई है बिनु की ये इज्जत
मुझपर तो चलती है बस तेरी ही रंग धारी
चरणों का पुजारी तेरे चरणों का पुजारी……..

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....