Breaking News

Mangal failaye tera naam hari

मंगल फैलाए तेरा नाम हरि
तेरे नाम में आनंद आ जाए
दुःख चिंता सब मिट जाए
तेरे नाम में मन जो लग जाए|

निर्मलता हरि नाम से मिलती
जप से भाग्य की रेखा बदलती
उसका जीवन धन्य हैं होता
गुरुदीक्षा जिसे मिल जाए
हरि नाम में आनंद आ जाए|

जो भी मुख से नाम हैं जपता
नाम जपने से पाप हैं मिटता
बिगड़ी बने उसकी जीवन में
हरि हरि जो जपता जाए
तेरे नाम में आनंद आ जाए|

तारे हरि का नाम उसे जो
गुरूमुख हो हरि नाम जपे जो
हरि हरि प्रेम से जपता जाए
उद्धार हैं उसका हो जाए
हरि नाम में आनंद आ जाए|

उसको शांति मिल जाती हैं
उसकी भ्रांति मिट जाती हैं
सब दोषों से मुक्त रहे वो
श्वासों में नाम जो बस जाए
हरि नाम में आनंद आ जाए|

हितकारी तेरा नाम हैं जग में
असली धन यहीं हैं जीवन में
पावनकारी नाम हरि का
मंगलकारी नाम हरि का
सब सुखों की खान यहीं हैं
ये साधन जो आ जाए
हरि नाम में आनंद आ जाए|

प्रेम गुरू का हैं जिस मन में
वो ही सफल हैं इस जीवन में
गुरू शरण में आए हैं जो भी
गुरूकृपा हैं मिल जाए
हरि नाम में आनंद आ जाए|

मंगल करें हरि नाम सभी का
मंगल करें हरि नाम|

राम नाम की हैं महिमा भारी
खुद जपते हैं शिव त्रिपुरारी
राम नाम की महिमा बताने
हनुमान बन आ जाए
हरि नाम में आनंद आ जाए||

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      bharat-bhushan

      भारत भूषण

      सितारा भी कभी इतनी गर्दिश में पड़ गया था कि उन्हें अपना गुजारा चलाने के …