Breaking News

मस्ती बरसेगी दिन रात


घर में जिनके सांवरिये क कीर्तन होता है,
मस्ती बरसेगी दिन रात वो घर पावन होता है।
घर में जिनके सांवरिये का कीर्तन होता है,
रै मस्ती बरसेगी दिन रात वो घर पावन होता है

उस घर का हर प्राणी मन में फुला नहीं समाएं,
श्याम रंग जिस पे चढ़ जाए और रंग ना भाए,
श्याम से खेले होली जब जब फागण होता है,
रै मस्ती बरसेगी दिन रात वो घर पावन होता है।

श्याम का कीर्तन हो जिस घर में आते हैं बजरंगी,
धन दौलत की कमी रहे ना मिट जाए सब तंगी,
हरा भरा खुशियों से घर का आँगन होता है,
रै मस्ती बरसेगी दिन रात वो घर पावन होता है

श्याम की ज्योत जले जिस घर में अला बला ना आए,
स्वस्थ रहे प्राणी उस घर में रोग दूर हो जाए,
दुखी रूपी सागर का पल में मंथन होता है,
रै मस्ती बरसेगी दिन रात वो घर पावन होता है

दर्शन करने श्याम के प्रेमी दूर दूर से आते,
झूम झूम मस्ती में बोली भजन रसीले गाते,
उस घर में देखो मस्ती का आलम होता है,
रै मस्ती बरसेगी दिन रात वो घर पावन होता है………………..

Translate in English


Kirtan of Saawariya is celebrated in the house,
The house will be blessed with fun day and night.
Whoever is chanted in the house,
Rai Masti will rain day and night in that house. is holy

Every creature of that house should not swell in the mind,
Shyaam color climbs on it and the color does not like it,
play holi with shyam when there is phagan,
Rai will be fun day and night. Home is pure.

shyam’s kirtan in the house where Bajrangi comes,
Lack of wealth should not be erased, all the troubles,
The courtyard of the house is full of green happiness,
Rai will be fun day and night. Home is pure

In the house where the flame of darkness is lit,
A healthy creature gets rid of disease in that house,
The ocean of sorrow is churned in a moment,
Rai will rain day and night That house is holy

Shyaam’s lovers would come from far and wide to see,
Jhoom Jhoom Masti sang hymns succulent,
Look in that house, there is a lot of fun,
Rai Masti will rain day and night that house would be holy. is………………….

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....