Breaking News

माया का संसार


न माया रही तो न रिश्ते रहे,
न कोई सम्बाले गम में पिसते रहे
न कोई यह पूछे हाल क्या है तेरा,
है माया का संसार तेरा,

ये माया बनती सबको खोता ख़राब,
है माया का ये संसार तेरा,

गरीबी में लगते है इल्जाम भी,
बिना माया लगता सबको बेमान भी,
गरीबी में साथी न कोई मेरा,
है माया का ये संसार तेरा,

ये माया अकेली किस कम की,
मिले न जो रहमत तेरे नाम की,
न तुम बिन मुरारी है कोई मेरा,
है माया का ये संसार तेरा,

न माया रही तो न रिश्ते रहे,
न कोई सम्बले गम में पिसते रहे,
न कोई यह पूछे हाल क्या है तेरा,
है माया का ये संसार तेरा…………,

  • Videos
  • Playlists
  • 357 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...