
मीनाक्षी अम्मा मंदिर, मदुरई
मीनाक्षी अम्मा मंदिर भगवान शिव और देवी पार्वती को समर्पित है। देवी पार्वती को मीनाक्षी भी कहा जाता है। यह मंदिर मदुरई के साथ पूरे देश का एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थान है। किवदंती है कि मदुरई देवी का निवास स्थान था तथा उनसे विवाह करने के लिए भगवान शिव यहाँ आये थे।
यह मंदिर वैगई नदी के दक्षिण में स्थित है तथा इसका निर्माण ईसा पश्चात 2500 में हुआ था। मंदिर के वर्तमान रूप का निर्माण नायक शासकों ने किया। यह मंदिर 6 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है तथा इसमें 12 प्रवेश द्वार हैं। यह मंदिर अपनी शानदार वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है।
मंदिर के प्रवेश द्वार लगभग 40 – 50 मीटर ऊंचे हैं तथा इन पर देवी देवताओं के चित्रों की नक्काशी की गई है। इस मंदिर में 985 स्तंभ और 14 टॉवर हैं।