Breaking News

महंगाई में कैसे काम चलेगा


महंगाई में कैसे काम चलेगा लाखो में
सो बात करोडो की देदे मेरे हाथो में
महंगाई में कैसे काम चलेगा

दोर महंगाई का है जोरो पे पूछ ले बाबा चाहे ओरो से
काम जो होते पेहले लाखो में आज वो हो गए करोड़ो में
लाख दो लाख तो लग जाते है बातो बातो में
सो बात करोडो की देदे मेरे हाथो में

मांग कर जो भी तुमसे लाते है
काम उतने में ही चलाते है,
खोलनी पडती है जुबान अपनी बड़े मजबूर जब हो जाते है
अपने जीवन की गाडी है तेरे हाथो में
सो बात करोडो की देदे मेरे हाथो में

अभी रेहने को घर बनवाना है अभी बेटी बेटो को व्याना है
और अब के फागन की ग्यारस पे तेरा कीर्तन भी तो करवाना है,
सोनू सपने सजे है ये बरसो में आँखों से
सो बात करोडो की देदे मेरे हाथो में…………..

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....