Breaking News

मेरा सांवरा प्रेम करता सभी से

मेरा सांवरा प्रेम करता सभी से,
सभी कर्म समझे, सभी लेख देखें, वाक़िफ़ सभी से,
मेरा सांवरा प्रेम करता सभी से॥

जुबा से ना बोले मगर सबको तोले,
राज किसी का किसी पे ना खोलें,
जुबा से ना बोले मगर सबको तोले,
राज किसी का किसी पे ना खोलें,
जैसा जो करता वैसा वो भरता,
सुना है गुणी से
मेरा सांवरा प्रेम करता सभी से॥

अहम ना सुहाय भरम यह मिटाए,
भक्तों पे अपनी दया बरसाए,
अहम ना सुहाएँ भरम यह मिटाए
भक्तों पे अपनी दया बरसाए
दिलदार ऐसा करतार ऐसा,
देखा कहीं पे,
मेरा साँवरा प्रेम करता सभी से॥

नंदू समझ ले बदी से निकल ले,
प्रेम के पथ पर गुजर ले विचर ले,
नंदू समझ ले बदी से निकल ले,
प्रेम के पथ पर गुजर ले विचर ले,
हर पल रिझाना, कभी ना भुलाना,
बाबा को दिल से,
मेरा सांवरा प्रेम करता सभी से,
सभी कर्म समझे, सभी लेख देखें, वाक़िफ़ सभी से,
मेरा सांवरा प्रेम करता सभी से…………

Translate in English


My Sanwara Loves Everyone,
Understand All Karma,View All Articles,Aware All,
My Sanwara Loves Everyone

Do not speak with Juba but weigh everyone,
Do not open the secret to anyone,
Do not speak with Juba but weighed everyone,
Do not open the secret to anyone,
Like one who does That’s how he fills,
heard from the virtuous
my music loves everyone

Ahem na pleasant Bharam remove this,
Bring your mercy on the devotees,
Ahem na good Bharam erase it
Rain your mercy on the devotees
Dildar like this,
Look where ,
My soul loves everyone

Take understanding as Nandu and get out of Badi,
Take a wanderer on the path of love,
Take understanding of Nandu and get out of Badi,
Take a wanderer on the path of love,
Every To seduce the moment, never to forget,
Baba with heart,
My sanwara loves everyone,
understand all the deeds, see all the articles, is aware of all,
my sanwara loves everyone. …………

Check Also

ghar-se-bhagi-laadki

कम्पार्टमेंट

उसने अपने बैग से एक फोन निकाला, वह नया सिम कार्ड उसमें डालना चाहती थी। लेकिन सिम स्लॉट खोलने के लिए पिन की जरूरत पड़ती है, जो उसके पास नहीं थी। मैंने हाँ में गर्दन हिलाई और अपने क्रॉस बैग से पिन निकालकर लड़की को दे दी। लड़की ने थैंक्स कहते हुए पिन ले ली और सिम डालकर पिन मुझे वापिस कर दी