Breaking News

मेरे दिल में तू रह्ता श्याम है मोरछड़ी वाले


दिल चुराने में तेरा नाम है मोरछड़ी वाले,
मोरछड़ी वाले,
मेरे दिल में तू रह्ता श्याम है मोरछड़ी वाले

आँखों में काजल मैंने सजाया,
दीवानी नजर को किसने बनाया,
ये काजल कहे घनश्याम है मोरछड़ी वाले
मेरे दिल में तू रह्ता श्याम है मोरछड़ी वाले

हाथो में मेहँदी मैंने रचाई
तेरी छवि मैंने मेहँदी में पाई
ये मेहँदी कहे घनश्याम है मोरछड़ी वाले
मेरे दिल में तू रह्ता श्याम है मोरछड़ी वाले

मुरली की धुन ने पायल भजाई
घुंघरू भी दे गये अपनी गवाई
ये पायल कहे घनश्याम है मोरछड़ी वाले
मेरे दिल में तू रह्ता श्याम है मोरछड़ी वाले

गांज यामल है तेरा दीवाना
बिल्लू शर्मा ने है तुझको माना
ये लिखती कमल घनश्याम है मोरछड़ी वाले
मेरे दिल में तू रह्ता श्याम है मोरछड़ी वाले…………

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...