Breaking News

मेरे श्याम

आज भी तेरा आसरा,
कल भी तेरी आस,
हर घड़ी ये आसरा बाबा,
है तेरा विश्वास,
है तेरा विश्वास बाबा,
है तेरा विश्वास।

ये जीवन नैया है, इस नैया का,
तू ही माझी है,
ओ श्याम ओ श्याम,
ओ श्याम मेरे श्याम,
जो भी हारा है, तू उसका सहारा है,
खाटू वाला है,
ओ श्याम ओ श्याम,
ओ श्याम मेरे श्याम।।

डगमग डगमग डोले नैया,
नैया का ना कोई खिवैया,
बिन माझी के नाव चले ना,
अब पतवार सम्भालो,
पार लगाओ ना,
आके सम्भालो ना,
क्यों देर लगाते हो,
ओ श्याम ओ श्याम,
ओ श्याम मेरे श्याम।।

सुनले ज़रा ओ कृष्ण कन्हैया,
जिसने भी सौंपी है तुम्हे नैया,
तुमने उसको पार लगाया,
बनकर एक खिवैया,
श्याम तेरे दर का,
मैं भी भिखारी हूँ,
मेरी भी सुन लेना,
ओ श्याम ओ श्याम,
ओ श्याम मेरे श्याम।।

जब जब दुःख के बादल छाये,
लीले चढ़कर श्याम ही आये,
श्याम की महिमा बड़ी निराली,
‘पंकज’ भी है गाये,
हुई गर गलती जो,
क्षमा कर देना तुम,
मेरे स्वामी हो,
ओ श्याम ओ श्याम,
ओ श्याम मेरे श्याम।।

ये जीवन नैया है,
इस नैया का,
तू ही माझी है,
ओ श्याम ओ श्याम,
ओ श्याम मेरे श्याम…….

Translate in English

Today is your hope,
tomorrow is also your hope,
every hour this asara baba,
hai your faith,
hai your faith Baba,
is your faith.

This life is Naiya, this Naiya’s,
You are my Majhi,
O Shyam O Shyam,
O Shyam my Shyam,
Whoever is defeated, you are his support,< br>Khatu Wala Hai,
O Shyam O Shyam,
O Shyam Mere Shyam.

Dagmag, Dole Naiya,
No boat for boat,
Boat without majhi,
Take the helm now,
Take it across,
Come take care of it,
Why do you delay,
O Shyam O Shyam,
O Shyam Mere Shyam.

Listen, O Krishna Kanhaiya,
Whoever has entrusted you with the boat,
You crossed him,
Become a boatman,
Shyaam, of your rate,
I am also a beggar,
Listen to me too,
O Shyam O Shyam,
O Shyam Mere Shyam.

When the clouds of sorrow fall,
Shyaam comes after climbing,
Shyaam’s glory is very unique,
‘Pankaj’ is also sung,
The mistake that happened,
Sorry Do you,
are my master,
O Shyam O Shyam,
O Shyam my Shyam.

This life is Naiya,
O Shyam my Shyam,
You are my Majhi,
O Shyam O Shyam,
O Shyam Mere Shyam…….

Check Also

vatt-tree

वट वृक्ष की धार्मिक विशेषताएं

हिंदू धर्म में वट वृक्ष को एक पवित्र और पूजनीय पेड़ माना जाता है, जिसे शक्ति, दीर्घायु, और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इस पेड़ में....