Breaking News

मेरी आँखें तुझे निहारें


इतनी हारी हूँ मुझको खुद पर विश्वास नहीं है,
झोली सुख से भर जायेगी ये भी आस नहीं है,
तेरे सिवा बाबा कोई भी मेरे पास नहीं है….

मेरी आँखें तुझे निहारें मुख पर तेरा नाम,
हार गए तेरे रूप के आगे खाटू वाले श्याम,
जब देखा श्रिंगार तुम्हारा भूल गए सब काम,
हार गए तेरे रूप के आगे खाटू वाले श्याम…….

मन भावन श्रृंगार तुम्हारा दिल में उतरता जाए,
ये मन तेरा जोगी होकर तुझमे रमता जाए,
कैसे करते हो ये जादू कुछ भी ना समझ आये,
दिल को चुराकर मुस्काते हो जादूगर हो श्याम,
हार गए तेरे रूप के आगे खाटू वाले श्याम……..

किस्मत की सूखी धरती पर तेरी दया जो बरसे,
उम्मीदें ज़िंदा हो जाती बाबा तेरी नज़र से,
ऐसी कोई ख़ुशी नहीं जो मिले ना तेरे दर से,
तेरी रहमत से हो जाते बिगड़े सारे काम,
हार गए तेरे रूप के आगे खाटू वाले श्याम…….

मेरे होंसले टूट चुके ये आँखें नीर बहाएं,
उस पर भी तू देर करे तो दिल मेरा घबराये,
तू ही नज़रे फेरेगा तो हमको कौन जिताये,
किस्मत वालों को मिलता है श्याम तुम्हारा धाम,
हार गए तेरे रूप के आगे खाटू वाले श्याम,
जब देखा श्रिंगार तुम्हारा भूल गए सब काम,
हार गए तेरे रूप के आगे खाटू वाले श्याम………………..

Translate in English


I have lost so much, I do not believe in myself,
The bag will be filled with happiness, this is not even a hope,
I have no one except you Baba….

My eyes look at you, your name on the face,
Have lost Khatu Wale Shyam in front of your form,
When I saw Shringar forgot all your work,
Lost was Khatu Wale Shyam in front of your form. ……

Mann Bhavan’s makeup descends in your heart,
May this mind be your jogi,
Do not understand anything about how you do this magic,
Stealing your heart, you smile and be a magician, Shyam,
Hare gaye in front of your form, Khatu Wale Shyam………..

Your mercy showered on the dry land of luck,
hopes come alive Baba with your eyes,
There is no such happiness which is not found at your rate,
With your mercy, all the bad things get done ,
Hare gaye in front of your form, Khatu Wale Shyam…….

My eyes are broken,
If you delay on that too, my heart will be afraid,
If you turn your eyes, then who will make us win,
Lucky people get your abode, Shyam,
Khatu Wale Shyam lost in front of your form,
when I saw Shringar forgot all your work,
Lost was Khatu Wale Shyam in front of your form…………. …….

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....