Breaking News

मेरी दुनियाँ है तू ही तो मेरा अनमोल ख़जाना

मुझसे नाराज़ तू हो ये सितम श्याम ना ढाना,
मेरी दुनियाँ है तू ही तो मेरा अनमोल ख़जाना।।

मेरी साँसों में रहता वो तू ही, होती धड़कन में जो धक धक तू ही,
मेरा हर रोम रोम खिलता है, तू मेरे साथ साथ चलता है,
मुझसे नाराज तू हो, ये सितम श्याम ना ढाना,
मेरी दुनियाँ है तू ही तो मेरा अनमोल ख़जाना।।

सर पे जिसके तू हाथ रखता है,
वो अभागा कहाँ पे रहता है,
तुझमें आके मगन वो वो झूमा करे,
तेरी चौखट को श्याम चूमा करे,
मुझसे नाराज तू हो, ये सितम श्याम ना ढाना,
मेरी दुनियाँ है तू ही तो मेरा अनमोल ख़जाना ।।

लहरी ये तेरी खुशनसीबी है,
तेरी बड़ी श्याम से क़रीबी है,
उसकी छाँवों में मौज करता तू,
फिर भला काहे यार डरता तू,
मुझसे नाराज तू हो ये सितम श्याम ना ढाना,
मेरी दुनियाँ है तू ही तो मेरा अनमोल ख़जाना ।।

Translate in English

You are angry with me, you are my world, you are my precious treasure.

It is you who lives in my breath, You are the one who beats in my heartbeat,
My every pore blossoms, You walk with me,
You are angry with me, Ye Sitam Shyam Na Dhana ,
My world is you, my precious treasure.

The head on whom you put your hand,
where does that unfortunate person live,
he should swing in the joy of coming to you,
shyam kisses your door frame,
you are angry with me, Ye sitam shyam na dhana,
My world is you, my precious treasure.

While this is your luck,
Your elder is closer to Shyam,
You enjoy in his shadows,
Then why are you afraid of me,
You are angry with me. Dhana,
My world is you, my precious treasure.

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....