Breaking News

मेरी माँ ने बनाया कान्हा चूरमा तने खाना पड़ेगा

देख मेरा परशाद कान्हा खा के लाया देसी घी का चूरमा बना के
मेरा बापू लडेगा मेरी माँ ने बनाया कान्हा चूरमा तने खाना पड़ेगा…..

खाई तने माखन की मटकी बथेरी
देसी खाना खावेगा ईशा से मेरी
तेरी बंसी की धुनया बजा के घी लाना पड़ेगा
मेरी माँ ने बनाया कान्हा चूरमा तने खाना पड़ेगा….

घरदेया ने भेजा से बड़ा समजा के मानुगा कान्हा तने चूरमा खवा के,
बैठा चरना में ध्यान लगा के तने आना पड़ेगा
मेरी माँ ने बनाया कान्हा चूरमा तने खाना पड़ेगा…….

तने तेरा कहे से तेरा भगत पुराना
राजू पंजाबी ने तेरा है गुण गाना
भगता के घर अज कान्हा तने आना पड़ेगा
मेरी माँ ने बनाया कान्हा चूरमा तने खाना पड़ेगा………….

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....