Breaking News

मेरी श्याम ने पकड़ी कलाई


मेरी श्याम ने पकड़ी कलाई दरद मेरी नस नस में,
मेरी श्याम ते हो गई लड़ाई धडक मेरी नस नस में,

पनघट पे गई नीर भरन ने तोड़ गई मेरी मटकी
छीना झपटी में पनघट लागी कमर मेरी लचकी


मने मिली न कोई भी दवाई दर्द मेरी नस नस में
मेरी श्याम ने पकड़ी कलाई…..

ये भागो में फूल तोड़ने छुपा लेगा लड़ीया,
साड़ी फूल तोड़ भगावे नटखट श्याम सांवरियां,


इस के मैया से शिकायत लाइ दर्द मेरी नस नस में
मेरी श्याम ने पकड़ी कलाई……….

छुप के से आया घर में और कर लियां माखन चोरी
अकड लगा के श्याम ने मरोड़ी ऊँगली मेरो


मेरी सखियाँ करती हसाई  दर्द मेरी नस नस में
मेरी श्याम ने पकड़ी कलाई……..

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...