Breaking News

मुझे परवाह नहीं बाबा


मुझे परवाह नहीं बाबा,
ज़माना क्या ये बोलेगा,
अपने दिल के तराज़ू में,
तू ही मेरे भाव तोलेगा।

हर कदम पे साथ है जब सांवरा,
रंग दुनिया के सभी बेकार है,
ज़िन्दगी जब है भरोसे श्याम के,
कैसी भी हो नाँव भव से पार है।

मुझे परवाह नहीं बाबा,
ज़माना क्या ये बोलेगा,
अपने दिल के तराज़ू में,
तू ही मेरे भाव तोलेगा,
बरस रही तेरी कृपा की धार है,
रंग दुनिया के सभी बेकार है,
ज़िन्दगी जब है भरोसे श्याम के,
कैसी भी हो नाँव भव से पार है।

कदम जब लड़खड़ाए थे,
श्याम तेरा सहारा था,
तूने तक़दीर है बदली,
मैं तो किस्मत का मारा था,
दास पर बाबा तेरा उपकार है,
रंग दुनिया के सभी बेकार है,
ज़िन्दगी जब है भरोसे श्याम के,
कैसी भी हो नाँव भव से पार है।

मैं चिंता क्यों करूँ बाबा,
तेरी छाया में रहता हूँ,
नहीं कोई श्याम जैसा,
सोनी दुनिया से कहता हूँ,
स्वर्ग से सुन्दर तेरा दरबार है ,
रंग दुनिया के सभी बेकार है,
जिन्दगी जब है भरोसे श्याम के,
कैसी भी हो नाँव भव से पार है………….

Translate in English


I don’t care Baba,
the world will say this,
In the scales of your heart,
You will weigh my feelings.

At every step, when the sun is there,
The color of the world is all useless,
Life is when there is trust in Shyam,
No matter what the boat is beyond the feeling.

I don’t care Baba,
The world will say this,
In the scales of your heart,
You will weigh my feelings,
Raining is the edge of your grace,
Color world Everything is useless,
Life is when there is trust in Shyam’s,
anyhow, the boat is beyond the universe.

When the steps were staggered,
Shyam was your support,
You have changed your fate,
I was the hit of luck,
Saba is your favor on the servant,
Colors of the world Everything is in vain,
Life is when there is trust in Shyam’s,
whatever it is, the boat is beyond the universe.

Why should I worry Baba,
I live in your shadow,
No one like shyam,
Soni I tell the world,
Your court is more beautiful than heaven,
color world All of it is useless,
Life is when there is trust in Shyam’s,
whatever the boat is beyond the feeling………….

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....