Breaking News

मुझे श्याम श्याम कहने दे


मुझे श्याम श्याम कहने दे,
ओ पापी मन  ठेहरो जरा

गरब में प्रभु से जो वादा किया है
अब तक न मैंने वो पूरा किया है
मुझे वादा निभाने दे ओ पापी मन  ठेहरो जरा

जीवन नैया डग मग डोले बीच भवर में खाए हिचकोले,
अब तो उस पार जाने दे ओ पापी मन  ठेहरो जरा

ओ पापी मन तूने कुछ न दिया है अमृत को छोड़ विष गोल के पिया है
मुझे अमृत लुटाने दे ओ पापी मन  ठेहरो जरा……………….

  • Videos
  • Playlists
  • 358 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...