Breaking News

मुझे तेरा दीवाना बना दिया


ये जो दिल पे छाया सुरूर है
ये तेरी नज़र का ही नूर है
के प्रेम करना सीखा दिया
तेरे प्रेम ने तेरी चाह ने
तेरी बांकी बांकी आदाओं ने
मुझे तेरा दीवाना बना दिया…….

दीदार तेरा खुमार तेरा
ये सब तुम्हारी ही रहमते हैं
नज़र कन्हैया से जब मिली है
के हुमको अपनी खबर नहीं है
तेरे प्रेम ने तेरी चाह ने
तेरी तिरछी तिरछी निगाह ने
मुझे तेरा दीवाना बना दिया……….

ये लाड तेरा, दुलार तेरा
कुर्बान मेरी ये जिंदगी है
मेहर कन्हैया की जब हुई है
के हमको अपनी फिकर नही है
तेरे प्रेम ने तेरी चाह ने
तेरी तिरछी तिरछी निगाह ने
मुझे तेरा दीवाना बना दिया…………..

ये रूप तेरा सिंगार तेरा
निहारना ही मेरी बंदगी है
दीवानगी तेरी ऐसे हुई है
के हमको अब कोई असर नही है
तेरे प्रेम ने तेरी चाह ने
तेरी तिरछी तिरछी निगाह ने
मुझे तेरा दीवाना बना दिया……………..

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...