Breaking News

मुरली वाला श्याम बना है यार मेरा


बिगड़ी सब की बनाये वो दिलदार बड़ा
मुरली वाला श्याम बना है यार मेरा

याहा भी जाऊ साथ चले वो गाव हो जा बाजार है
साथ में बैठ के काम कराये जैसे मेरा परिवार हो
हाथ पकड़ के रखता है सरकार मेरा
बिगड़ी सब की बनाये वो दिलदार बड़ा

सारे दुखो में सारे सुखो में पूरा साथ निभाता है
भूखे पेट न सोने देता श्याम ही मुझे खिलाता है,
यार सुदामा रखता ख्याल मेरा
मुरली वाला श्याम बना है यार मेरा

मेरी क्या औकात है पर वो अपनी जान लुटाता है,
जब भी गिरा हु ठोकर खा कर मुरली वाला उठा ता है
कौन सा साहूकार हु या सरकार बड़ा
अपने गगन को करता कन्हियाँ प्यार बड़ा
मुरली वाला श्याम बना है यार मेरा,,,,,,,,,,,

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....