Breaking News

भगवान_शिव के “35” रहस्य!

भगवान शिव अर्थात पार्वती के पति शंकर जिन्हें महादेव, भोलेनाथ, आदिनाथ आदि कहा जाता है।
* 1. आदिनाथ शिव : -* सर्वप्रथम शिव ने ही धरती पर जीवन के प्रचार-प्रसार का प्रयास किया इसलिए उन्हें ‘आदिदेव’ भी कहा जाता है। ‘आदि’ का अर्थ प्रारंभ। आदिनाथ होने के कारण उनका एक नाम ‘आदिश’ भी है।
* 2. शिव के अस्त्र-शस्त्र : -* शिव का धनुष पिनाक, चक्र भवरेंदु और सुदर्शन, अस्त्र पाशुपतास्त्र और शस्त्र त्रिशूल है। उक्त सभी का उन्होंने ही निर्माण किया था।
* 3. भगवान शिव का नाग : -* शिव के गले में जो नाग लिपटा रहता है उसका नाम वासुकि है। वासुकि के बड़े भाई का नाम शेषनाग है।
* 4. शिव की अर्द्धांगिनी : -* शिव की पहली पत्नी सती ने ही अगले जन्म में पार्वती के रूप में जन्म लिया और वही उमा, उर्मि, काली कही गई हैं।
* 5. शिव के पुत्र : -* शिव के प्रमुख 6 पुत्र हैं- गणेश, कार्तिकेय, सुकेश, जलंधर, अयप्पा और भूमा। सभी के जन्म की कथा रोचक है।
* 6. शिव के शिष्य : -* शिव के 7 शिष्य हैं जिन्हें प्रारंभिक सप्तऋषि माना गया है। इन ऋषियों ने ही शिव के ज्ञान को संपूर्ण धरती पर प्रचारित किया जिसके चलते भिन्न-भिन्न धर्म और संस्कृतियों की उत्पत्ति हुई। शिव ने ही गुरु और शिष्य परंपरा की शुरुआत की थी। शिव के शिष्य हैं- बृहस्पति, विशालाक्ष, शुक्र, सहस्राक्ष, महेन्द्र, प्राचेतस मनु, भरद्वाज इसके अलावा 8वें गौरशिरस मुनि भी थे।
* 7. शिव के गण : -* शिव के गणों में भैरव, वीरभद्र, मणिभद्र, चंदिस, नंदी, श्रृंगी, भृगिरिटी, शैल, गोकर्ण, घंटाकर्ण, जय और विजय प्रमुख हैं। इसके अलावा, पिशाच, दैत्य और नाग-नागिन, पशुओं को भी शिव का गण माना जाता है।
* 8. शिव पंचायत : -* भगवान सूर्य, गणपति, देवी, रुद्र और विष्णु ये शिव पंचायत कहलाते हैं।
* 9. शिव के द्वारपाल : -* नंदी, स्कंद, रिटी, वृषभ, भृंगी, गणेश, उमा-महेश्वर और महाकाल।
* 10. शिव पार्षद : -* जिस तरह जय और विजय विष्णु के पार्षद हैं उसी तरह बाण, रावण, चंड, नंदी, भृंगी आदि शिव के पार्षद हैं।
* 11. सभी धर्मों का केंद्र शिव : -* शिव की वेशभूषा ऐसी है कि प्रत्येक धर्म के लोग उनमें अपने प्रतीक ढूंढ सकते हैं। मुशरिक, यजीदी, साबिईन, सुबी, इब्राहीमी धर्मों में शिव के होने की छाप स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है। शिव के शिष्यों से एक ऐसी परंपरा की शुरुआत हुई, जो आगे चलकर शैव, सिद्ध, नाथ, दिगंबर और सूफी संप्रदाय में वि‍भक्त हो गई।
* 12. बौद्ध साहित्य के मर्मज्ञ अंतरराष्ट्रीय : -* ख्यातिप्राप्त विद्वान प्रोफेसर उपासक का मानना है कि शंकर ने ही बुद्ध के रूप में जन्म लिया था। उन्होंने पालि ग्रंथों में वर्णित 27 बुद्धों का उल्लेख करते हुए बताया कि इनमें बुद्ध के 3 नाम अतिप्राचीन हैं- तणंकर, शणंकर और मेघंकर।
* 13. देवता और असुर दोनों के प्रिय शिव : -* भगवान शिव को देवों के साथ असुर, दानव, राक्षस, पिशाच, गंधर्व, यक्ष आदि सभी पूजते हैं। वे रावण को भी वरदान देते हैं और राम को भी। उन्होंने भस्मासुर, शुक्राचार्य आदि कई असुरों को वरदान दिया था। शिव, सभी आदिवासी, वनवासी जाति, वर्ण, धर्म और समाज के सर्वोच्च देवता हैं।
* 14. शिव चिह्न : -* वनवासी से लेकर सभी साधारण व्‍यक्ति जिस चिह्न की पूजा कर सकें, उस पत्‍थर के ढेले, बटिया को शिव का चिह्न माना जाता है। इसके अलावा रुद्राक्ष और त्रिशूल को भी शिव का चिह्न माना गया है। कुछ लोग डमरू और अर्द्ध चन्द्र को भी शिव का चिह्न मानते हैं, हालांकि ज्यादातर लोग शिवलिंग अर्थात शिव की ज्योति का पूजन करते हैं।
* 15. शिव की गुफा : -* शिव ने भस्मासुर से बचने के लिए एक पहाड़ी में अपने त्रिशूल से एक गुफा बनाई और वे फिर उसी गुफा में छिप गए। वह गुफा जम्मू से 150 किलोमीटर दूर त्रिकूटा की पहाड़ियों पर है। दूसरी ओर भगवान शिव ने जहां पार्वती को अमृत ज्ञान दिया था वह गुफा ‘अमरनाथ गुफा’ के नाम से प्रसिद्ध है।
* 16. शिव के पैरों के निशान : -* श्रीपद- श्रीलंका में रतन द्वीप पहाड़ की चोटी पर स्थित श्रीपद नामक मंदिर में शिव के पैरों के निशान हैं। ये पदचिह्न 5 फुट 7 इंच लंबे और 2 फुट 6 इंच चौड़े हैं। इस स्थान को सिवानोलीपदम कहते हैं। कुछ लोग इसे आदम पीक कहते हैं।
रुद्र पद- तमिलनाडु के नागपट्टीनम जिले के थिरुवेंगडू क्षेत्र में श्रीस्वेदारण्येश्‍वर का मंदिर में शिव के पदचिह्न हैं जिसे ‘रुद्र पदम’ कहा जाता है। इसके अलावा थिरुवन्नामलाई में भी एक स्थान पर शिव के पदचिह्न हैं।
तेजपुर- असम के तेजपुर में ब्रह्मपुत्र नदी के पास स्थित रुद्रपद मंदिर में शिव के दाएं पैर का निशान है।
जागेश्वर- उत्तराखंड के अल्मोड़ा से 36 किलोमीटर दूर जागेश्वर मंदिर की पहाड़ी से लगभग साढ़े 4 किलोमीटर दूर जंगल में भीम के पास शिव के पदचिह्न हैं। पांडवों को दर्शन देने से बचने के लिए उन्होंने अपना एक पैर यहां और दूसरा कैलाश में रखा था।
रांची- झारखंड के रांची रेलवे स्टेशन से 7 किलोमीटर की दूरी पर ‘रांची हिल’ पर शिवजी के पैरों के निशान हैं। इस स्थान को ‘पहाड़ी बाबा मंदिर’ कहा जाता है।
* 17. शिव के अवतार : -* वीरभद्र, पिप्पलाद, नंदी, भैरव, महेश, अश्वत्थामा, शरभावतार, गृहपति, दुर्वासा, हनुमान, वृषभ, यतिनाथ, कृष्णदर्शन, अवधूत, भिक्षुवर्य, सुरेश्वर, किरात, सुनटनर्तक, ब्रह्मचारी, यक्ष, वैश्यानाथ, द्विजेश्वर, हंसरूप, द्विज, नतेश्वर आदि हुए हैं। वेदों में रुद्रों का जिक्र है। रुद्र 11 बताए जाते हैं- कपाली, पिंगल, भीम, विरुपाक्ष, विलोहित, शास्ता, अजपाद, आपिर्बुध्य, शंभू, चण्ड तथा भव।
* 18. शिव का विरोधाभासिक परिवार : -* शिवपुत्र कार्तिकेय का वाहन मयूर है, जबकि शिव के गले में वासुकि नाग है। स्वभाव से मयूर और नाग आपस में दुश्मन हैं। इधर गणपति का वाहन चूहा है, जबकि सांप मूषकभक्षी जीव है। पार्वती का वाहन शेर है, लेकिन शिवजी का वाहन तो नंदी बैल है। इस विरोधाभास या वैचारिक भिन्नता के बावजूद परिवार में एकता है।
* 19.* ति‍ब्बत स्थित कैलाश पर्वत पर उनका निवास है। जहां पर शिव विराजमान हैं उस पर्वत के ठीक नीचे पाताल लोक है जो भगवान विष्णु का स्थान है। शिव के आसन के ऊपर वायुमंडल के पार क्रमश: स्वर्ग लोक और फिर ब्रह्माजी का स्थान है।
* 20.शिव भक्त : -* ब्रह्मा, विष्णु और सभी देवी-देवताओं सहित भगवान राम और कृष्ण भी शिव भक्त है। हरिवंश पुराण के अनुसार, कैलास पर्वत पर कृष्ण ने शिव को प्रसन्न करने के लिए तपस्या की थी। भगवान राम ने रामेश्वरम में शिवलिंग स्थापित कर उनकी पूजा-अर्चना की थी।
* 21.शिव ध्यान : -* शिव की भक्ति हेतु शिव का ध्यान-पूजन किया जाता है। शिवलिंग को बिल्वपत्र चढ़ाकर शिवलिंग के समीप मंत्र जाप या ध्यान करने से मोक्ष का मार्ग पुष्ट होता है।
* 22.शिव मंत्र : -* दो ही शिव के मंत्र हैं पहला- ॐ नम: शिवाय। दूसरा महामृत्युंजय मंत्र- ॐ ह्रौं जू सः। ॐ भूः भुवः स्वः। ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्‌। उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्‌। स्वः भुवः भूः ॐ। सः जू ह्रौं ॐ ॥ है।
* 23.शिव व्रत और त्योहार : -* सोमवार, प्रदोष और श्रावण मास में शिव व्रत रखे जाते हैं। शिवरात्रि और महाशिवरात्रि शिव का प्रमुख पर्व त्योहार है।
* 24.शिव प्रचारक : -* भगवान शंकर की परंपरा को उनके शिष्यों बृहस्पति, विशालाक्ष (शिव), शुक्र, सहस्राक्ष, महेन्द्र, प्राचेतस मनु, भरद्वाज, अगस्त्य मुनि, गौरशिरस मुनि, नंदी, कार्तिकेय, भैरवनाथ आदि ने आगे बढ़ाया। इसके अलावा वीरभद्र, मणिभद्र, चंदिस, नंदी, श्रृंगी, भृगिरिटी, शैल, गोकर्ण, घंटाकर्ण, बाण, रावण, जय और विजय ने भी शैवपंथ का प्रचार किया। इस परंपरा में सबसे बड़ा नाम आदिगुरु भगवान दत्तात्रेय का आता है। दत्तात्रेय के बाद आदि शंकराचार्य, मत्स्येन्द्रनाथ और गुरु गुरुगोरखनाथ का नाम प्रमुखता से लिया जाता है।
* 25.शिव महिमा : -* शिव ने कालकूट नामक विष पिया था जो अमृत मंथन के दौरान निकला था। शिव ने भस्मासुर जैसे कई असुरों को वरदान दिया था। शिव ने कामदेव को भस्म कर दिया था। शिव ने गणेश और राजा दक्ष के सिर को जोड़ दिया था। ब्रह्मा द्वारा छल किए जाने पर शिव ने ब्रह्मा का पांचवां सिर काट दिया था।
* 26.शैव परम्परा : -* दसनामी, शाक्त, सिद्ध, दिगंबर, नाथ, लिंगायत, तमिल शैव, कालमुख शैव, कश्मीरी शैव, वीरशैव, नाग, लकुलीश, पाशुपत, कापालिक, कालदमन और महेश्वर सभी शैव परंपरा से हैं। चंद्रवंशी, सूर्यवंशी, अग्निवंशी और नागवंशी भी शिव की परंपरा से ही माने जाते हैं। भारत की असुर, रक्ष और आदिवासी जाति के आराध्य देव शिव ही हैं। शैव धर्म भारत के आदिवासियों का धर्म है।
* 27.शिव के प्रमुख नाम : -* शिव के वैसे तो अनेक नाम हैं जिनमें 108 नामों का उल्लेख पुराणों में मिलता है लेकिन यहां प्रचलित नाम जानें- महेश, नीलकंठ, महादेव, महाकाल, शंकर, पशुपतिनाथ, गंगाधर, नटराज, त्रिनेत्र, भोलेनाथ, आदिदेव, आदिनाथ, त्रियंबक, त्रिलोकेश, जटाशंकर, जगदीश, प्रलयंकर, विश्वनाथ, विश्वेश्वर, हर, शिवशंभु, भूतनाथ और रुद्र।
* 28.अमरनाथ के अमृत वचन : -* शिव ने अपनी अर्धांगिनी पार्वती को मोक्ष हेतु अमरनाथ की गुफा में जो ज्ञान दिया उस ज्ञान की आज अनेकानेक शाखाएं हो चली हैं। वह ज्ञानयोग और तंत्र के मूल सूत्रों में शामिल है। ‘विज्ञान भैरव तंत्र’ एक ऐसा ग्रंथ है, जिसमें भगवान शिव द्वारा पार्वती को बताए गए 112 ध्यान सूत्रों का संकलन है।
* 29.शिव ग्रंथ : -* वेद और उपनिषद सहित विज्ञान भैरव तंत्र, शिव पुराण और शिव संहिता में शिव की संपूर्ण शिक्षा और दीक्षा समाई हुई है। तंत्र के अनेक ग्रंथों में उनकी शिक्षा का विस्तार हुआ है।
* 30.शिवलिंग : -* वायु पुराण के अनुसार प्रलयकाल में समस्त सृष्टि जिसमें लीन हो जाती है और पुन: सृष्टिकाल में जिससे प्रकट होती है, उसे लिंग कहते हैं। इस प्रकार विश्व की संपूर्ण ऊर्जा ही लिंग की प्रतीक है। वस्तुत: यह संपूर्ण सृष्टि बिंदु-नाद स्वरूप है। बिंदु शक्ति है और नाद शिव। बिंदु अर्थात ऊर्जा और नाद अर्थात ध्वनि। यही दो संपूर्ण ब्रह्मांड का आधार है। इसी कारण प्रतीक स्वरूप शिवलिंग की पूजा-अर्चना है।
* 31.बारह ज्योतिर्लिंग : -* सोमनाथ, मल्लिकार्जुन, महाकालेश्वर, ॐकारेश्वर, वैद्यनाथ, भीमशंकर, रामेश्वर, नागेश्वर, विश्वनाथजी, त्र्यम्बकेश्वर, केदारनाथ, घृष्णेश्वर। ज्योतिर्लिंग उत्पत्ति के संबंध में अनेकों मान्यताएं प्रचलित है। ज्योतिर्लिंग यानी ‘व्यापक ब्रह्मात्मलिंग’ जिसका अर्थ है ‘व्यापक प्रकाश’। जो शिवलिंग के बारह खंड हैं। शिवपुराण के अनुसार ब्रह्म, माया, जीव, मन, बुद्धि, चित्त, अहंकार, आकाश, वायु, अग्नि, जल और पृथ्वी को ज्योतिर्लिंग या ज्योति पिंड कहा गया है।
दूसरी मान्यता अनुसार शिव पुराण के अनुसार प्राचीनकाल में आकाश से ज्‍योति पिंड पृथ्‍वी पर गिरे और उनसे थोड़ी देर के लिए प्रकाश फैल गया। इस तरह के अनेकों उल्का पिंड आकाश से धरती पर गिरे थे। भारत में गिरे अनेकों पिंडों में से प्रमुख बारह पिंड को ही ज्‍योतिर्लिंग में शामिल किया गया।
* 32.शिव का दर्शन : -* शिव के जीवन और दर्शन को जो लोग यथार्थ दृष्टि से देखते हैं वे सही बुद्धि वाले और यथार्थ को पकड़ने वाले शिवभक्त हैं, क्योंकि शिव का दर्शन कहता है कि यथार्थ में जियो, वर्तमान में जियो, अपनी चित्तवृत्तियों से लड़ो मत, उन्हें अजनबी बनकर देखो और कल्पना का भी यथार्थ के लिए उपयोग करो। आइंस्टीन से पूर्व शिव ने ही कहा था कि कल्पना ज्ञान से ज्यादा महत्वपूर्ण है।
* 33.शिव और शंकर : -* शिव का नाम शंकर के साथ जोड़ा जाता है। लोग कहते हैं- शिव, शंकर, भोलेनाथ। इस तरह अनजाने ही कई लोग शिव और शंकर को एक ही सत्ता के दो नाम बताते हैं। असल में, दोनों की प्रतिमाएं अलग-अलग आकृति की हैं। शंकर को हमेशा तपस्वी रूप में दिखाया जाता है। कई जगह तो शंकर को शिवलिंग का ध्यान करते हुए दिखाया गया है। अत: शिव और शंकर दो अलग अलग सत्ताएं है। हालांकि शंकर को भी शिवरूप माना गया है। माना जाता है कि महेष (नंदी) और महाकाल भगवान शंकर के द्वारपाल हैं। रुद्र देवता शंकर की पंचायत के सदस्य हैं।
* 34. देवों के देव महादेव देवताओं की दैत्यों से प्रतिस्पर्धा चलती रहती थी। ऐसे में जब भी देवताओं पर घोर संकट आता था तो वे सभी देवाधिदेव महादेव के पास जाते थे। दैत्यों, राक्षसों सहित देवताओं ने भी शिव को कई बार चुनौती दी, लेकिन वे सभी परास्त होकर शिव के समक्ष झुक गए इसीलिए शिव हैं देवों के देव महादेव। वे दैत्यों, दानवों और भूतों के भी प्रिय भगवान हैं। वे राम को भी वरदान देते हैं और रावण को भी।
* 35. शिव हर काल में : -* भगवान शिव ने हर काल में लोगों को दर्शन दिए हैं। राम के समय भी शिव थे। महाभारत काल में भी शिव थे और विक्रमादित्य के काल में भी शिव के दर्शन होने का उल्लेख मिलता है। भविष्य पुराण अनुसार राजा हर्षवर्धन को भी भगवान शिव ने दर्शन दिए थे,
जय जय श्री राम

English Translation

Lord Shiva ie Parvati’s husband Shankar who is called Mahadev, Bholenath, Adinath etc.
* 1. Adinath Shiva: – * Shiva first tried to propagate life on earth, hence he is also called ‘Adidev’. The meaning of ‘Adi’ starts. Being Adinath, he also has a name ‘Adish’.
* 2. Weapons of Shiva: – * Shiva’s bow is Pinaka, Chakra Bhaverendu and Sudarshan, Astra Pashupatastra and Shastra Trishul. He created all of the above.
* 3. Snake of Lord Shiva: – * The snake that is wrapped around Shiva’s name is Vasuki. Vasuki’s elder brother’s name is Sheshnag.
* 4. Ardhangini of Shiva: – * Shiva’s first wife Sati was born as Parvati in the next life and she is called Uma, Urmi, Kali.
* 5. Siva’s sons: – * Shiva’s chief is 6 sons- Ganesh, Kartikeya, Sukesh, Jalandhar, Ayyappa and Bhuma. The story of the birth of all is interesting.
* 6. Disciples of Shiva: – * There are 7 disciples of Shiva who have been considered as the early Saptarshi. These sages propagated the knowledge of Shiva all over the earth, due to which different religions and cultures originated. Shiva started the guru and disciple tradition. Shiva has disciples – Brihaspati, Vishalaksha, Venus, Sahasraksha, Mahendra, Prachetas Manu, Bharadwaja, besides the 8th Gaurashiras Muni.
* 7. Ganas of Shiva: – * Among the Shiva’s Ganas are Bhairav, Veerabhadra, Manibhadra, Chandis, Nandi, Shringi, Bhrigirity, Shail, Gokarna, Ghantakarna, Jai and Vijay. Apart from this, vampires, demons and serpent-serpents, animals are also considered to be the Ganesha of Shiva.
* 8. Shiva Panchayat: – * Lord Surya, Ganapati, Devi, Rudra and Vishnu are called Shiva Panchayats.
* 9. Shiva’s gatekeepers: – * Nandi, Skanda, Riti, Vrishabha, Bhringi, Ganesh, Uma-Maheshwar and Mahakal.
* 10. Shiva Councilor: – * Just as Jai and Vijay are the councilors of Vishnu, in the same way Bana, Ravana, Chand, Nandi, Bhringi etc. are the councilors of Shiva.
* 11. Shiva, the center of all religions: – * The costumes of Shiva are such that people of every religion can find their symbols in them. In Mushrik, Yazidi, Sabian, Subi, Ibrahimi religions, the impression of Shiva’s presence can be clearly seen. A tradition started from the disciples of Shiva, which later became divided into the Shaiva, Siddha, Nath, Digambara and Sufi sects.
* 12. International penetrating Buddhist literature: – * Eminent scholar Professor worshiper believes that Shankar was born as Buddha. He mentioned the 27 Buddhas mentioned in the Pali texts and said that among them the three names of Buddha are very ancient – Tanankar, Shankar and Meghankar.
* 13. Shiva, beloved of both Gods and Asuras: – * Lord Shiva is worshiped by the Devas along with the Asuras, Demons, Demons, Vampires, Gandharvas, Yakshas etc. He gives boon to Ravana as well as Rama. He had given boons to many demons like Bhasmasura, Shukracharya etc. Shiva is the supreme deity of all tribes, forest dwellers, castes, religions and societies.
* 14. Shiva Symbol: – * The mark which all ordinary people, from the forest dwellers, can worship, the shoelace of the stone, is considered to be the sign of Shiva. Apart from this, Rudraksh and Trishul are also considered to be the sign of Shiva. Some people also consider Damru and Ardh Chandra as the sign of Shiva, although most people worship Shivalinga i.e. the light of Shiva.
* 15. Cave of Shiva: – * Shiva built a cave with his trident in a hill to escape from Bhasmasura and they then hid in the same cave. The cave is on the hills of Trikuta, 150 km from Jammu. On the other hand, the cave where Lord Shiva gave nectar knowledge to Parvati is famous as ‘Amarnath Cave’.
* 16. Shiva footprints: – * Shreepad- Shiva footprints in the temple named Shreepad located on the top of Ratan Island mountain in Sri Lanka. These footprints are 5 feet 7 inches long and 2 feet 6 inches wide. This place is called Sivanolipadam. Some people call it Adam’s Peak.
Rudra Padas – The temple of Srisvedaranyeswarar in Thiruvengadu area of ​​Nagapattinam district of Tamil Nadu has Shiva’s footprint known as ‘Rudra Padam’. Apart from this, there is a footprint of Shiva at one place in Thiruvannamalai.
Tezpur – Shiva’s right foot footprint is located in the Rudrapad temple located near the Brahmaputra river in Tezpur, Assam.
Jageshwar- Shiva has footprints near Bhima in the forest, about 4 and a half kilometers from the hill of Jageshwar Temple, 36 km from Almora in Uttarakhand. To avoid having darshan of the Pandavas, he put one foot here and the other in Kailash.
Ranchi- Shivaji has footprints on ‘Ranchi Hill’, 7 kilometers from Ranchi railway station in Jharkhand. This place is called ‘Pahadi Baba Temple’.
* 17. Avatar of Shiva: – * Veerabhadra, Pippalad, Nandi, Bhairava, Mahesh, Ashwatthama, Sharabhavatar, Grihapati, Durvasa, Hanuman, Taurus, Yatinath, Krishnadarshan, Avadhoot, Bhikshuvarya, Sureshwar, Kirat, Sunnatankar, Brahmachari, Yaksha, Vaishyanath , Dwijeshwar, Hansarup, Dwij, Nateshwar etc. The Vedas mention Rudras. Rudra 11 is told – Kapali, Pingal, Bhima, Virupaksha, Vilhoit, Shasta, Ajapada, Aapirbudhya, Shambhu, Chand and Bhava.
* 18. Shiva’s paradox family: – * Shivaputra Kartikeya’s vehicle is Mayur, while Shiva has Vasuki Nag in his neck. By nature, Mayur and Nag are enemies among themselves. Here, Ganpati’s vehicle is a rat, while the snake is a rodent. Parvati’s vehicle is a lion, but Shivji’s vehicle is a Nandi bull. Despite this contradiction or ideological difference, there is unity in the family.
* 19. * He is inhabited on Mount Kailash in Tibet. Just below the mountain where Shiva is seated is the Hades, which is the place of Lord Vishnu. Above the atmosphere above Shiva’s seat is the place of heaven and then Brahmaji respectively.
* 20. Shiv Devotee: – * Lord Rama and Krishna are also Shiva devotees including Brahma, Vishnu and all the Gods and Goddesses. According to Harivamsa Purana, Krishna did penance on Mount Kailas to please Shiva. Lord Rama worshiped him by establishing a Shivalinga at Rameswaram.
* 21. Shiv Meditation: – * Shiva is worshiped for devotion to Shiva. By offering bilvapatra to the Shivling, chanting or meditating near the Shivling, the path of salvation is confirmed.
* 22. Shiv Mantra: – * There are only two Shiva mantras. First- Om Namah Shivaya. The second Mahamrityunjaya mantra – Hrॐn ju sः. ॐ land ॐ Trimbakan Yajamahe Sundhin Vindhyavardhanam. Urvarukamiv Bandhanamantriksamal Matrimonial. Self-Earth Sas Joo Hraun is.
* 23. Shiv Vrat and festival: – * Shiva fasts are kept on Mondays, Pradosh and Shravan month. Shivaratri and Mahashivratri are the major festival of Shiva.
* 24. Shiv Preachers: – * The tradition of Lord Shankar was carried forward by his disciples Brihaspati, Vishalaksha (Shiva), Venus, Sahasraksha, Mahendra, Prachetas Manu, Bharadwaja, Agastya Muni, Gaurashiras Muni, Nandi, Karthikeya, Bhairavnath etc. Apart from this, Veerabhadra, Manibhadra, Chandis, Nandi, Shringi, Bhrigirity, Shail, Gokarna, Ghantakarna, Baan, Ravana, Jai and Vijay also propagated Shaivism. The biggest name in this tradition comes from Adiguru Lord Dattatreya. After Dattatreya, the names of Adi Shankaracharya, Matsyendranath and Guru Guru Gorkhanath are prominently taken.
* 25. Shiv Glory: – * Shiva drank a poison called Kalkut which came out during Amrit Churning. Shiva gave boons to many demons like Bhasmasura. Shiva devoured Kamadeva. Shiva united the head of Ganesha and King Daksha. Shiva cut off the fifth head of Brahma when he was tricked by Brahma.
* 26. Shaivite tradition: – * Dasnami, Shakta, Siddha, Digambara, Nath, Lingayat, Tamil Shaivite, Kalmukh Shaivite, Kashmiri Shaivite, Veerashaiva, Naga, Lakulish, Pashupat, Kapalik, Kaladaman and Maheshwar are all from Shaivite tradition. Chandravanshi, Suryavanshi, Agnivanshi and Nagvanshi are also considered by the tradition of Shiva. Shiva is the adorable god of the Asura, Raksha and tribal caste of India. Shaivism is the religion of the tribals of India.
* 27. Shiva’s key names: – * There are many names of Shiva in which 108 names are mentioned in the Puranas but know the nicknames here- Mahesh, Neelkanth, Mahadev, Mahakal, Shankar, Pashupatinath, Gangadhar, Natraj, Trinetra, Bholenath, Adidev, Adinath, Trimbak, Trilokesh, Jatashankar, Jagdish, Pralayankar, Vishwanath, Vishweshwar, Hara, Shivshambhu, Bhootnath and Rudra.
* 28 Amrit Nath of Amarnath: – * The knowledge that Shiva gave to his Goddess Parvati in the cave of Amarnath for salvation has many branches of that knowledge today. He is involved in the basic formulas of Gyan Yoga and Tantra. ‘Vigyan Bhairava Tantra’ is one such book, which contains a compilation of 112 meditation formulas told by Lord Shiva to Parvati.
* 29. Shiv Granth: – * Vedas and Upanishads including Vigyan Bhairava Tantra, Shiva Purana and Shiva Samhita encompasses complete education and initiation of Shiva. His teachings have expanded in many texts of Tantra.
* 30. Shivling: – * According to the Vayu Purana, all creation in the Holocaust which gets absorbed and which appears in the re-creation period, is called Linga. In this way, the entire energy of the world is the symbol of gender. In fact, this entire creation is the point-sounding form. The point is Shakti and Nad Shiva. Point means energy and sound means sound. This is the basis of the entire universe. For this reason, worship of Shivling is a symbol.
* 31. Jyotirlinga: – * Somnath, Mallikarjuna, Mahakaleshwar, ॐkareshwar, Vaidyanath, Bhimshankar, Rameshwar, Nageshwar, Vishwanathji, Trimbakeshwar, Kedarnath, Ghrishneshwar. There are many beliefs regarding the origin of Jyotirlinga. Jyotirlinga means ‘broad Brahmatling’ which means ‘wide light’. Which are the twelve sections of Shivalinga. According to Shivpuran, Brahma, Maya, Jiva, Mind, intellect, mind, ego, sky, air, fire, water and earth are called Jyotirlinga or Jyoti Pind.
According to the second belief, according to Shiva Purana, in ancient times, Jyoti Pind fell from the sky and light spread from them for a while. Many such meteor bodies fell from the sky to the earth. Of the many bodies that have fallen in India, the main twelve bodies were included in the Jyotirlinga.
* 32. Philosophy of Shiva: – * Those who see the life and philosophy of Shiva with real vision are Shiva devotees with the right intellect and capturing the reality, because the philosophy of Shiva says that live in reality, live in the present, your Do not fight the mind, look at them as strangers and use imagination for reality. Before Einstein, Shiva had said that imagination is more important than knowledge.
* 33. Shiv and Shankar: – * The name of Shiva is associated with Shankar. People say- Shiva, Shankar, Bholenath. In this way, many people inadvertently call Shiva and Shankar two names of the same power. Actually, the statues of the two are of different shape. Shankar is always shown as ascetic. In many places, Shankar is shown meditating on Shivalinga. Therefore, Shiva and Shankar are two different entities. However Shankar is also considered as a form. Mahesh (Nandi) and Mahakal are believed to be the gatekeepers of Lord Shankar. Rudra is a member of the Panchayat of the deity Shankar.
* 34. Mahadev, the god of gods, used to compete with the demons of the gods. In such a situation, whenever there was a severe crisis on the gods, they all went to Devadhidev Mahadev

 

https://www.youtube.com/watch?v=7trHvMEOIoQ

Check Also

ghar-se-bhagi-laadki

कम्पार्टमेंट

उसने अपने बैग से एक फोन निकाला, वह नया सिम कार्ड उसमें डालना चाहती थी। लेकिन सिम स्लॉट खोलने के लिए पिन की जरूरत पड़ती है, जो उसके पास नहीं थी। मैंने हाँ में गर्दन हिलाई और अपने क्रॉस बैग से पिन निकालकर लड़की को दे दी। लड़की ने थैंक्स कहते हुए पिन ले ली और सिम डालकर पिन मुझे वापिस कर दी