Breaking News

ना ऐसा दरबार बाबा श्याम धणी जैसा


श्याम धणी जैसा बाबा,
श्याम धणी जैसा।

ना ऐसा दरबार,
और ना ऐसा श्रृंगार,
और ना है लखदातार,
बाबा श्याम धणी जैसा,
ओ बाबा श्याम धणी जैसा।।

बाबा मेरे शीश के दानी,
खाटू नगरी में बिराजे,
घर घर में ज्योत जले है,
दुनिया में डंका बाजे,
इनकी महिमा, सबसे न्यारी,
इनकी महिमा, सबसे न्यारी,
पल में भरते भण्डार,
ना ऐसा दरबार,
और ना ऐसा श्रृंगार,
और ना है लखदातार,
बाबा श्याम धणी जैसा,
ओ बाबा श्याम धणी जैसा।

जो हार के खाटू आता,
सीने से उसको लगाते,
दे मोरछड़ी का झाड़ा,
सोइ तक़दीर जगाते,
नाँव थोड़ी सी जो डोले,
नाँव थोड़ी सी जो डोले,
कर देते भव से पार,
ना ऐसा दरबार,
और ना ऐसा श्रृंगार,
और ना है लखदातार,
बाबा श्याम धणी जैसा,
ओ बाबा श्याम धणी जैसा।

मेरे श्याम से लगन लगा लो,
गुलशन जीवन का खिलेगा,
जो कभी मिला ना पहले,
तुमको वो सुख भी मिलेगा,
तेरा सोनी कैसे भूले,
तेरा सोनी कैसे भूले,
बाबा तेरे ये उपकार,
ना ऐसा दरबार,
और ना ऐसा श्रृंगार,
और ना है लखदातार,
बाबा श्याम धणी जैसा,
ओ बाबा श्याम धणी जैसा……………..

Translate in English


Shyam Dhani Like Baba,
Shyam Dhani Like.

Neither such court,
nor such decoration,
And neither is Lakhdatar,
Like Baba Shyam Dhani,
O Baba Shyam Dhani.

Baba the benefactor of my head,
Sit in the city of Khatu,
Light is lit in every house,
The world is full of songs,
His glory, the most beautiful,
His glory, The most beautiful,
The store filled in a moment,
No such court,
nor such decoration,
And neither is Lakhdatar,
Like Baba Shyam Dhani,
O Baba Shyam Dhani .

One who wears a necklace,
tie to his chest,
Give the horn of a stick,
Who wakes up the luck,
The boat is a little bit,
The boat is a little bit of a swing,
Kar dete bhava,
Neither such court,
nor such adornment,
And neither is Lakhdatar,
Like Baba Shyam Dhani,
O Baba Shyam like Dhani.< /p>

Make love to my shyam,
Gulshan will blossom of life,
what you have never met before,
You will also get that happiness,
How to forget your son,
How is your son Forget,
Baba Tere Yeh Upkar,
Neither such court,
nor such decoration,
And neither is Lakhdatar,
like Baba Shyam Dhani,
O Baba like Shyam Dhani. …………….

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....