Breaking News

ना लेकर कुछ आया रे बंदे ना लेकर कुछ जायेगा

ना लेकर कुछ आया रे बंदे ना लेकर कुछ जायेगा

ना लेकर कुछ आया रे बंदे ना लेकर कुछ जायेगा,
भज गोविन्दम मूढ़मते हरि भक्ति काम ही आयेगा,
ना लेकर………..

झूठी शान और कंचन काया अपनी जिसपे नाज़ किया,
डोर साँस की जैसे टूटी तू मिट्टी कहलायेगा,
ना लेकर ……….

धन संपदा महल अटारी मर जर के जो खड़ा किया,
कुछ भी साथ न जाने वाला हाथ पसारे जायेगा,
ना लेकर……..

रिश्ते बंधन सब झूठे हैं इस माया की नगरी में,
जिसको तू अपना समझा था इक दिन वहीं जलायेगा,
ना  लेकर………….

इस धरा का इस धरा पे सब धरा रह जायेगा,
भज ले मुरख हरि को अब तो हरि की भक्ति पायेगा,
ना  लेकर……….

हरि नाम कलिकाल कलप तरु,
झोली भर हरि सुमिरन से,
चार लाखि चौरासी भव,
हरि सुमिरन पार करायेगा,
ना  लेकर…………

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      maut kee shahajaadee

      एक प्रेरणादायक कथा

      एक प्राचीन कहानी जो बताती है कि अकाल मृत्यु से कैसे बचा जा सकता है। एक राजकुमार की विवाह के बाद उसे अकाल मृत्यु के खतरे से कैसे बचाया गया....