Breaking News

नैना कजरारे है तेरे नैना कजरारे है


श्याम सलोनी सूरत तेरी
श्याम सलोनी सूरत पे हम इनके वारे वारे है
नैना कजरारे है तेरे नैना कजरारे है

कोमल हिरदये मेरे श्याम का ऐसा मेरा कान्हा है,
जो भी देखे सांवली सूरत बन बेठा दीवाना है
इक नजर में बना ले अपना ऐसे श्याम हमारे है,
नैना कजरारे है तेरे नैना कजरारे है

मोर मुकट कानो में कुंडल श्याम का मेरे क्या केहना,
वो आभूषण सुंदर लगता यो भी बना लेते गेहना,
मोटे मोटे नैन कन्हियाँ घ्याल करे तुम्हारे है
नैना कजरारे है तेरे नैना कजरारे है

भगतो पे ये बड़ा दयालु मेरा मुरली वाला है
पल भर में ये सब दे देता ये तो बड़ा दिल वाला है
गगन दीप कबीर को अपने चरणों से तारे है
नैना कजरारे है तेरे नैना कजरारे है………..

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....